विविध भारत

कर्नाटक में कॉलेज आने से पहले मांगा कोविड 19 नेगेटिव रिजल्ट, उसके बाद होगी एंट्री

कर्नाटक राज्य में खुले कॉलेज, एंट्री से पहले कॉलेज प्रशासन को देना होगी कोविड रिपोर्ट
कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही कॉलेज में होगी एंट्री, कॉलेज में लगा स्टूडेंट्स का तांता

Nov 17, 2020 / 09:58 am

Saurabh Sharma

Colleges reopen in Karnataka, submit COVID test result before joining

नई दिल्ली। कर्नाटक में कॉलेजों को खुलने की परमीशन मिल गई है। सभी कॉलेज को नियमों करने को बोला गया है। कॉलेजों में स्टूडेंट्स को एंट्री करने के पहले काोविड टेस्ट रिपोर्ट देने को बोला गया है। उसके बाद बाद ही उन्हें कॉलेज में एंट्री मिल सकेगी। बंगलूरू के लालबाग स्थित सेंट जोजेफ कॉलेज में छात्रों की भीड़ देखी जा सकती है।

https://twitter.com/hashtag/Bengaluru?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

स्टूडेंट रितिका के अनुसार कॉलेज की ओर कोविड रिपोर्ट मांगी गई थी। मैंने अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है। अब वो कॉलेज बेरोकटोक जा सकती है। वैसे गेट पर ही सबकी स्कैनिंग भी जा रही है। रितिका के अनुसार उन्हें कुछ नियमों को फॉलो करने को करने बोला गया है। वैसे एक बार फिर से कॉलेज में आना अच्छा लग रहा है। उसके बाद भी काफी टेंशन इस बात की है कि वो कोरोना की चपेट में ना आ जाए। आपको बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से देशभर में शिक्षण संस्थानों को खोलने की परमीशन मिल चुकी है।

Home / Miscellenous India / कर्नाटक में कॉलेज आने से पहले मांगा कोविड 19 नेगेटिव रिजल्ट, उसके बाद होगी एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.