script185 मरीजों का उपचार किया | treatment of 185 patients | Patrika News

185 मरीजों का उपचार किया

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2016 11:22:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

दौसा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जिला अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक में असंक्रामक बीमारियों की जांच के लिए नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

pationt treatment

pationt treatment

दौसा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जिला अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक में असंक्रामक बीमारियों की जांच के लिए नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। 

सुबह 9 बजे शिविर के शुरू होते ही मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. पी. आर. मीना ने शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद लेखाकार शिल्पी अग्रवाल ने कर्मचारियों के साथ मरीजों का पंजीयन किया। शिविर में डॉ.मुकेश चौधरी ने 80 मरीजों के कैंसर, डायबिटीज, उच्च रक्त चाप, लकवा एवं सामान्य बीमारियों की जांच कर दवाइयां वितरित की। 
इसी प्रकार मिशन महादेव प्रयास केलगिरी आई हॉस्पिटल जयपुर व अमित गैस सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार सिकराय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। 

अमित गैस सर्विस के निदेशक रामनाथ राजोरिया ने बताया कि शिविर में डॉ. अनिल गोयल की टीम ने 105 मरीजों की आंखों की जांच कर उपचार किया। इस दौरान 32 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया। 
जिन्हे एम्बुलेंस से जयपुर स्थित हॉस्पिटल भेजा गया। शिविर में विश्राम मीना, रामस्वरूप मीना, बालाहेडी मण्डी अध्यक्ष छोटू बसवाल, सुरेन्द्र बसवाल, अनुप राजोरिया आदि मौजूद थे। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो