script

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पर इस मामले को लेकर शिकायत हुई दर्ज, 14 दिन में देना होगा जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Jan 14, 2021 09:20:05 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पर इस मामले को लेकर शिकायत हुई दर्ज, 14 दिन में देना होगा जवाब

rajeev Shukla

राजीव शुक्ला

नई दिल्ली। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के खिलाफ हितों के टकराव को लेकर आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये शिकायत बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी को मिली है।
तमिलनाडु में सियासी सरगर्मी तेज, पोंगल के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचे चेन्नई

वहीं अब इस मामले में बीसीसीआई और राजीव शुक्ला को दो सप्ताह के अंदर लिखित जवाब मांगा गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल हितों के टकराव मामला तब सामने आता है जो कोई शख्स एक से ज्यादा पद की जिम्मेदारी लेता है।
गौरतलब है कि दिग्गज कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कई साल तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी सेवाएं दी हैं। वह आईपीएल के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह वर्ष 2017 मेंए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। इसके बाद भी वे कई पदों पर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो