विविध भारत

PatrikaNews@12PM: कांग्रेस ने घोषित किए दिल्ली के 6 कैंडिडेट, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- कांग्रेस ने घोषित किए दिल्ली के 6 कैंडिडेट
2- अमित शाह ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव
3- श्रीलंका के 8 धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 हुई
4- नागरिकता विवाद में फंसा राहुल गांधी का नामांकन
5- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के जया प्रदा पर बिगड़े बोल
 
 

नई दिल्लीApr 22, 2019 / 11:49 am

mangal yadav

PatrikaNews@12PM: कांग्रेस ने घोषित किए दिल्ली के 6 कैंडिडेट, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- कांग्रेस ने घोषित किए दिल्ली के 6 कैंडिडेट
शीला दीक्षित और अजय माकन को भी दिया टिकट

चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को मैदान में उतारा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित लड़ेंगी चुनाव

अरविंदर सिंह लवली को ईस्ट दिल्ली से दिया टिकट
नई दिल्ली से अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया को उम्मीदवार बनाया

महाबल मिश्र को वेस्ट दिल्ली से मिला टिकट

 

2- अमित शाह ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव
‘साध्वी प्रज्ञा को सिर्फ एक फर्जी केस में फंसाया गया था’

बटला एनकाउंटर पर सोनिया ने बहाए थे आंसू- शाह

‘हिंदू आतंकवाद के नाम पर एक फर्जी केस बनाया गया था’

‘उनके खिलाफ काफी लंबे समय तक अदालतों में केस चला था’
देश की जनता सुरक्षा के मुद्दे पर वोट कर रही है- अमित शाह

नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं- अमित शाह

देश की सुरक्षा पर विपक्ष चुप्पी साधे हुए है- अमित शाह
 

3- श्रीलंका के 8 धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 हुई

कोलंबो एयरपोर्ट के पास एक और बम मिला

इसे सुरक्षाबलों ने समय रहते बम डिफ्यूज कर दिया है
हमले में 4 भारतीयों की भी मौत हुई है, रविवार रात तक मृतकों की संख्या 215 थी

रविवार को ईस्टर के मौके पर चर्च और होटलों समेत कुल 8 सीरियल ब्लास्ट हुए थे
आतंकी हमले में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं इसमें कई की हालत गंभीर है

सीरियल ब्लास्ट की जांच कर रही श्रीलंकाई पुलिस अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
हमले के बाद अफवाहों से बचने के लिए एहतियातन पूरे देश में सोशल मीडिया पर रोक लगाई गई

 

4- नागरिकता विवाद में फंसा राहुल गांधी का नामांकन

वायनाड सीट पर भी राहुल की नागरिकता को लेकर उठे सवाल
राहुल के पास दो पासपोर्ट होने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत

दोनों घटनाओं ने राहुल के नामांकन पर बड़ा विवाद पैदा कर दिया है

अमेठी सीट पर 20 अप्रैल को राहुल गांधी के नामांकन की स्क्रूटनी होनी थी
इस दौरान रिटर्निंग ऑफिस में स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू होते ही राहुल गांधी का नाम पुकारा गया

जिसके बाद चार लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई

इनमें निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल ने राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया है
 

5- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के जया प्रदा पर बिगड़े बोल

अली-बजंरगबली चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं’

रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला ने की अभद्र टिप्पणी

नाम लिए बिना इशारों-इशारों में जया प्रदा पर निशाना साधा
आजम खान ने भी की थी जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी

आजम खान पहले भी जया को नाचने-गानेवाली भी बोल चुके हैं

‘इस वक्त सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की छवि खतरे में है’
‘मैं लोगों से लोकतंत्र और हमारे देश के संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा करने की अपील करता हूं’

 

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@12PM: कांग्रेस ने घोषित किए दिल्ली के 6 कैंडिडेट, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.