scriptकांग्रेस नेता ने टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी पर उठाए सवाल, कहा- अगर वैक्सीन सुरक्षित है तो फिर सरकार के किसी मंत्री ने क्यों नहीं लगवाया | Congress leader raised questions on the use of vaccines | Patrika News

कांग्रेस नेता ने टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी पर उठाए सवाल, कहा- अगर वैक्सीन सुरक्षित है तो फिर सरकार के किसी मंत्री ने क्यों नहीं लगवाया

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2021 03:53:22 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का ऐलान कर दिया।
मनीष तिवारी ने कहा कि टीकों के आपात उपयोग की स्वीकृति देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं।

manish tiwari

मनीष तिवारी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शनिवार से आरंभ हो गया। इसे लेकर विपक्ष कई सवाल किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी प्रक्रिया को लेकर प्रश्न किए हैं। कांग्रेसी नेता के अनुसार कोविड वैक्सीन सुरक्षित है जैसा कि दावा किया जा रहा है तो फिर सबसे पहले मोदी सरकार के किसी मंत्री को इसे क्यों नहीं दिया गया।
https://twitter.com/ANI/status/1350356470643130370?ref_src=twsrc%5Etfw
मनीष तिवारी ने शनिवार को को दावा किया कि टीकों के आपात उपयोग की स्वीकृति देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं उपयोग किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीकाकरण आरंभ हो गया है और यह अजोबो.गरीब है कि भारत के पास आपात उपयोग को अधिकृत करने का कोई नीतिगत ढांचा नहीं है। इस बाद भी टीकों के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की अनुमति दी गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि कोवैक्सीन की अलग ही कहानी है। इसे उचित प्रक्रिया के बिना अनुमति दे दी गई है। मनीष तिवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दावा कर रहे हैं कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावकारी है। अगर ऐसा है तो सबसे पहले मोदी सरकार के किसी मंत्री को वैक्सीन क्यों नहीं लगाई गई।
गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का ऐलान कर दिया। पहले चरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र तैयार किए गए हैं। पहले दिन तीन लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक देने होगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ypvcm
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो