विविध भारत

कोरोना संकट :  31 दिसंबर तक BMC के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

कोरोना संक्रमण बढ़ने पर बीएमसी का फैसला।
अब 23 नवंबर से नहीं शुरू होंगे स्कूल।

Nov 20, 2020 / 01:30 pm

Dhirendra

कोरोना संक्रमण बढ़ने पर बीएमसी का फैसला।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे। कोरोना मरीजों की संख्या में नए सिरे से बढ़ोतरी के मद्देनजर बीएमसी ( BMC ) ने ये फैसला लिया है। बीएमसी कमिश्नर की ओर से इसके मद्देनजर जरूरी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले अक्टूबर में महाराष्ट्र सरकार ने 23 नवंबर से स्कूल और कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया था।
Lockdown2.0: मुंबईकर अब घर बैठे ही जान सकेंगे BED की स्थिति, सरकार ने जारी किया यह खास नंबर…

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम न ले रहा है। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या अब 90 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 45,882 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस वायरस से पिछले 24 घंटे में 584 लोगों की मौत हुई है। यही वजह है कि बीएमसी ने मुंबई में 31 दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना संकट :  31 दिसंबर तक BMC के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.