विविध भारत

Corona Crisis : दिल्ली सरकार ने नांगलोई के 2 बाजारों को बंद करने का फैसला वापस लिया

दिल्ली सरकार ने बाजार बंद करने का फैसला वापस लिया।
कारोबारियों ने सरकार के फैसले का किया था विरोध।

Nov 23, 2020 / 11:29 am

Dhirendra

दिल्ली सरकार ने बाजार बंद करने का फैसला वापस लिया।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना विस्फोट के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करने पर दिल्ली सरकार ने रविवार को नांगलोई स्थित 2 बाजारों को बंद कर दिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर सरकार ने आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। एक दिन पहले यानि रविवार को कोविद.19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली सरकार ने नागलोई स्थित पंजाबी बस्ती बाजार और जनता बाजार को बंद कर दिया था।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों और बाजार संगठनों से जुड़े कारोबारियों ने विरोध किया था। शुक्र बाजार मार्केट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष बिंदल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की इनफोर्समेंट एजेंसियों ने स्थिति को समझे बगैर बाजार को सील कर दिया था। उन्होंने कहा कि बाजार को सील करने का आदेश कल रात दिया गया था। हकीकत यह है कि स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन नहीं किया। स्थानीय लोग और बाजार के कारोबारी नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारियों बाजार केवल इसलिए बंद कर दिया कि नांगलोई मेन रोड स्थित बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या ज्यादा थी, जो गलत हैं।

Home / Miscellenous India / Corona Crisis : दिल्ली सरकार ने नांगलोई के 2 बाजारों को बंद करने का फैसला वापस लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.