विविध भारत

कोरोना के 35 हजार से भी कम आए मामले, जानिए कितने लोग हुए ठीक

देश में कोरोना के कुल लोगों की संख्या 94,49,057 हो चुकी है
बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 440

नई दिल्लीDec 01, 2020 / 08:33 am

Saurabh Sharma

Corona has less than 35000 cases, know how many people got recovered

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले अब कम होने लगे हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो 35 हजार से भी कम मामले सामने आए हैं। वैसे कुल मामलों की संख्या 94.50 लाख पहुंच चुकी है। यानी एक करोड़ मामले इसी महीने पूरे होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में 440 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। वैसे रिकवरी रेट पहले से बेहतर हुआ है। यह आंकड़े द्धह्लह्लश्चह्य://ष्श1द्बस्रद्बठ्ठस्रद्बड्ड.शह्म्द्द/ के हैं, जोकि आखिरी बार 30 नवंबर को रात 10 बजकर 23 मिनट पर अपडेट हुए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
– देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 94,49,057।
– ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 33,834।
– देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 4,40,963।
– देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 10.165।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 88,69,611।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 43,558।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,38,483।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 448।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 14,03,79,976।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 8,76,173।

Home / Miscellenous India / कोरोना के 35 हजार से भी कम आए मामले, जानिए कितने लोग हुए ठीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.