scriptमिलिए कोरोना के कर्मवीरों से …. | Patrika News
विविध भारत

मिलिए कोरोना के कर्मवीरों से ….

7 Photos
4 years ago
1/7

कोरोना योद्धाओ का हौसला बढ़ाया विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अलवर के आईएमए हॉल में आयोजित प्रोग्राम में कोरोना से लड़ रही चिकित्सा विभाग की टीम के सम्मान में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व एसपी पारिस देशमुख ने तालियां बजवाई और चिकित्सको,नर्सिंगकर्मियो और सफाईकर्मचारियों को सम्मानित भी किया फोटो अंशुम आहूजा

2/7

बीकानेर में कोरोना वायरस के चलते लेब अस्सिटेंट भोमराज की ड्यूटी डी. वार्ड के आई.सी.यू. में जो की कोरोना पॉजीटीव वार्ड है । 3 अप्रैल 2020 से लगी है यह उन लोगों की जांच करते है जो कोरोना पॉजटीव है और यह अकेले ही इस काम को अंजाम दे रहे है। और यह अपने घर भी नहीं जाते है तथा अपने परिवार से भी वीडियो कॉलिंग के जरिए ही बातचीत करते है। फोटो नौशाद अली।

3/7

पुलिस का मानवीय चेहरा- बीकानेर में धरती पर केवल एक ऐसा प्राणी बना है जो मुसीबत के समय किसी की भी मदद कर सकता है। वह है इंसान। बीकानेर में लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते सांखला फाटक के पास कुत्ते का एक पिल्ला जिसकी तबीयत पिछले चार दिन से खराब चल रही है उसे पुलिसकर्मी उमा कंवर इन दिनों उसकी सेवा कर रही है जिससे उसकी तबीयत में कुछ सुधार हो गया है वह अपने घर से इस पिल्ले के लिए खाने-पीने का सामान लाती है। । फोटो नौशाद अली।

4/7

भरतपुर आर बी एम चिकित्सालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कर्मवीर चिकित्सकों का सम्मान करते पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी व लूपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता।

5/7

भोपाल में संभालने के लिए कभी हाथों से उठाते हैं डंडे तो कभी उन्हीं हाथों से बांटते हैं गरीबों को खाना । रैन बसेरा पर भीड़ को खदेड़ती हुई पुलिस वहीं दूसरी और मोती मस्जिद पर बेसहारा विकलांग को खाना देते हुए पुलिस । फ़ोटो सुभाष ठाकुर

6/7

सूरत में बेघर, गरीब लोगों के लिए भोजन बांटते समाजसेवी। फोटो: मुकेश

7/7

ग्वालियर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा वर्मा दिव्यांग होने के बावजूद भी इन दिनों सर्वे का काम कर रही हैं। फोटो: शशिभूषण

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.