Coronavirus: दिल्ली में बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 321 नए मामले सामने आए
Highlights
- संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.40 लाख के पार पहुंच गया है।
- संक्रमितों दर भी बढ़कर 0.60 फीसदी पर आ गई है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 321 से अधिक नए मरीज सामने आए। यहां पर संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.40 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही संक्रमितों दर भी बढ़कर 0.60 फीसदी पर आ गई है। आज संक्रमण से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है।
पेरिस से दिल्ली आ रहे विमान में यात्री की इस हरकत पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 321 नए मरीज मिले हैं, जबकि आज सिर्फ एक मरीज की मौत हुई। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 312 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली में आज 320 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,40,815 तक पहुंच चुकी है। वहीं आज 879 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राजधानी में अब कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय मामले भी एक बार फिर से बढ़कर 1779 तक पहुंच चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 6,28,117 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,919 तक पहुंच गई है।
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज कुल 53,062 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 12,73,4503 जांचें हुई हैं। प्रति 10 लाख लोगों पर 6,70,237 परीक्षण किए गए हैं। इसके साथ अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 562 पर पहुंच चुकी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi