विविध भारत

कोरोना मरीजों की संख्या करीब 94 लाख, 24 घंटे में 41,810 नए केस आए सामने

 

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 93,92,920।
24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 496 लोगों की मौत।

Nov 29, 2020 / 10:02 am

Dhirendra

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 93,92,920।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई है। इस बात आशंका जताई जा रही है कि आज कोरोना मरीजों के संख्या बढ़कर 94 लाख से ज्यादा होना तय है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली में संक्रमण की दर 7.24%

हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 496 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,696 हो गई है। वर्तमान में देशभर में कोरोना के 4,53,956 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,83,449 सैंपल टेस्ट हुए। वहीं दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गई है।

Home / Miscellenous India / कोरोना मरीजों की संख्या करीब 94 लाख, 24 घंटे में 41,810 नए केस आए सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.