scriptकोरोना वायरस में बदलाव बीमारी की गंभीरता को प्रभावित नहीं करता: डॉ वीके पॉल | Corona virus change does not affect severity of disease: Dr. VK Paul | Patrika News
विविध भारत

कोरोना वायरस में बदलाव बीमारी की गंभीरता को प्रभावित नहीं करता: डॉ वीके पॉल

Highlights

यूके से आने वाली फ्लाइटों पर 31 दिसंबर तक के लिए पाबंदी लगा दी है।
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से कम हो चुकी है।

Dec 22, 2020 / 05:16 pm

Mohit Saxena

VK Paul

डॉ वीके पॉल

नई दिल्ली। ब्रिटेन में फैले नए कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर भारत सरकार ने यूके से आने वाली फ्लाइटों पर 31 दिसंबर तक के लिए पाबंदी लगा दी है।

इस दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का कहना है कि चिंता का कोई कारण नहीं है,घबराने की जरूरत नहीं है। हमें बस सतर्क रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि यूके में हुआ वायरस में बदलाव बीमारी की गंभीरता को प्रभावित नहीं करता है। बस हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
https://twitter.com/ANI/status/1341333712303079424?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से कम हो चुकी है। ये आंकड़े 163 दिनों में सबसे कम है। यह कुल संक्रमितों का महज 2.90 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 2,92,518 है। इससे पहले 12 जुलाई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम थी। तब यह आंकड़ा 2,92,258 था।

Home / Miscellenous India / कोरोना वायरस में बदलाव बीमारी की गंभीरता को प्रभावित नहीं करता: डॉ वीके पॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो