क्या शराब के सेवन से मर जाता है जानलेवा कोरोना वायरस? जाने क्या कहती है WHO की रिपोर्ट
- भारत में जानलेवा नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34 हो गई
- कोरोना की दहशत के कारण लोग इंटरनेट से फैलने वाले अफवाहों को सच मान रहे
- अफवाहों के बीच वायरस से बचने के लिए शराब का सेवन करने की खबर फैल रही

नई दिल्ली। भारत में जानलेवा नोवल कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) से संक्रमित लोगों की संख्या 34 हो गई है, जिसकी वजह से लोगों में भारी दहशत का माहौल है।
यह डर ही है जिसके कारण लोग इंटरनेट के माध्यम से फैलने वाले अफवाहों को सच मानने लगे हैं। ऐसी ही अफवाहों के बीच घातक वायरस से बचने के लिए शराब का सेवन ( Consumption of Alcohol ) करने की खबर फैल रही है।
बताया जा रहा है किे शराब के सेवन से कोरोना ( Coronavirus ) के कीटाणु मर जाते हैं। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के अनुसार यह सच नहीं है।
कोरोना वायरसः प्रधानमंत्री ने की समीक्षा बैठक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी शामिल रहे
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर फैलती झूठी खबर ( Fake News ) और गलतफहमी की काल्पनिक बातों को तोड़ते हुए WHO ने कहा कि शरीर में वायरस जाने के बाद, क्लोरीन ( Chlorine ) या शराब ( Alcohol ) के छिड़काव से कोई भी वायरस नहीं मरते हैं।
WHO के अनुसार, इस तरह के पदाथोर्ं का छिड़काव कपड़े,आंख और मुंह के लिए हानिकारक है।
उन्होंने आगे कहा कि ध्यान रखें कि क्लोरीन ( Chlorine ) और शराब का इस्तेमाल ( Alcohol use )
कीटाणुनाशक ( Disinfectant ) सतह के लिए लाभकारी हैं लेकिन इनका इस्तेमाल विशेषज्ञों की सलाह पर करें।
Women’s T20 World Cup: फाइनल से पहले PM मोदी ने इंडियन टीम को भेजी शुभकामनाएं

दिल्ली हिंसा: एसआईटी के हत्थे चढ़े तीन और आरोपी, शाहरुख की पुलिस रिमांड बढ़ी
संगठन के अनुसार, नए कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों की सतह पर अल्कोहल आधारित हैंड वाश ( Hand wash ) का इस्तेमाल करें, और उसे साबुन और पानी से धोएं।
WHO ने खुलासा करते हुए कहा कि गर्म पानी से नहाने पर आप नए कोरोना वायरस से नहीं बच सकते हैं।
यह वायरस चाइना में निर्मित वस्तुओं से नहीं फैलता है अब तक पूरे विश्व में घातक कोरोना वायरस के चपेट में 100,000 से भी ज्यादा लोग आए हैं और 3,000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
शनिवार तक, पूरे विश्व में कोरोना वायरस के 101,492 मामले सामने आए हैं और 3,485 लोगों की मौत हुई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi