scriptदिल्ली वालों पर टूटा कोरोना का कहर, आज केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक | Corona wreaked havoc on Delhiites, CM Kejriwal convened all-party meeting today | Patrika News

दिल्ली वालों पर टूटा कोरोना का कहर, आज केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2020 08:07:50 am

Submitted by:

Dhirendra

 

100 निजी अस्पतालों पर केंद्र की 10 टीमें रिपोर्ट बनाएंगी ।
दिल्ली कोरोना पर सर्वदलीय बैठक आज सुबह 11 बजे।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख से ज्यादा।

Arvind kejriwal

दिल्ली कोरोना पर सर्वदलीय बैठक आज सुबह 11 बजे।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायारस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 131 लोगों की मौतें हुई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना विस्फोट की स्थिति को देखते हुए आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी, कांग्रेस व अन्य दलों को भी आमंत्रित किया गया है। केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों व प्रभावी लोगों से राजनीतिक हितों से बाहर आकर कोरोना से पार पाने के अभियान में सहयोग की अपील की है।
PM मोदी दिल्ली सरकार के कामकाज में सहयोग करें: केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख के पार

बुधवार को कोरोना के 7,486 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है। अब तक कुल मामले 5,03,084 हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.98 फीसदी है। डेथ रेट 1.58% और पॉजिटिविटी रेट 12.03% है। 24 घंटों में 6,901 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 4,52,683 लोग रिकवर हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो