scriptCoronavirus: महाराष्ट्र में मिला 4 महीने पुराना कोरोना पॉजिटिव, 4 राज्यों में स्थिति बेहद भयावह | coronavirus 4 moth old test covid-19 positive in maharashtra update | Patrika News

Coronavirus: महाराष्ट्र में मिला 4 महीने पुराना कोरोना पॉजिटिव, 4 राज्यों में स्थिति बेहद भयावह

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2020 01:52:35 pm

Submitted by:

Naveen

-Coronavirus Update: देशभर में कोरोना ( Covid-19 Update ) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 207615 केस ( Coronavirus Cases ) सामने आ चुके हैं।-कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ( Coronavirus in Maharashtra ) में एक चार महीने पुराना कोरोना पॉजिटिव ( Covid-19 Positive ) पाया गया है।-पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि,पीटीआई ने मरीज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

coronavirus 4 moth old test covid-19 positive in maharashtra update

Coronavirus: महाराष्ट्र में मिला 4 महीने पुराना कोरोना पॉजिटिव, 4 राज्यों में स्थिति बेहद भयावह

नई दिल्ली।
coronavirus Update: देशभर में कोरोना ( Covid-19 Update ) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 207615 केस ( Coronavirus Cases ) सामने आ चुके हैं। वहीं, 5815 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ( Coronavirus in Maharashtra ) में एक चार महीने पुराना कोरोना पॉजिटिव ( Covid-19 Positive ) पाया गया है। पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि,पीटीआई ने मरीज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में चार महीने पुराना कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है।

अब Delhi में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 8 नर्स COVID-19 पॉजिटिव

56 हजार से ज्यादा केस
कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में बेहद भयानक स्थिति बनी हुई है। अब तक 56 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 2190 नए मामले सामने दर्ज हुए है। अकेले मुंबई में 41 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। यहां अब तक 1300 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 17,918 लोग स्‍वस्‍थ्‍य भी हुए हैं।

#NisargaCyclone: मुंबई, गुजरात पर चक्रवाती तूफान की दस्तक, मूसलाधार बारिश और तेज गति की आंधियों से पेड़ उखड़े

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में स्थिति भयावह
तमाम कोशिशों के बावजूद देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक कोरोना के 24586 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि अब तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली में स्थिति खराब बनी हुई है। यहां अभी तक कोरोना के 22132 केस आ चुके हैं। 556 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात में कुल 17632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो