विविध भारत

Coronavirus: हरियाणा में 6 मामलों की पुष्टि, पानीपत पहुंचा कोरोनावायरस

हरियाणा में Coronavirus के 6 नए मामले सामने आए
पानीपत में एक 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित
देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामला

Mar 21, 2020 / 01:19 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोना वायरस ( coronavirus ) से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर छह हो चुकी है। फरीदाबाद और पानीपत में कोरोना वायरस ( Coronavirsu in haryana ) के नए रोगी सामने आए हैं। पानीपत में एक 21 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 21 वर्षीय युवक हाल ही में इंग्लैंड की यात्रा कर स्वदेश लौटा है।

वहीं फरीदाबाद में स्पेन से लौटे एक 52 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि हुई है। इनके अलावा गुरुग्राम के चार अन्य व्यक्तियों में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह सभी लोग हाल ही में विदेश यात्रा करके भारत लौटे थे।

यह भी पढ़ें

Coronavirsu: कनिका से घर में मिलने गए थे बैंक मैनेजर, खुद को अभी तक नहीं किया आइसोलेटेड

स्वास्थ्य विभाग में सावधानी बरतते हुए कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए इन लोगों के परिजनों को पृथक रखा गया है। वहीं ऐसे लोगों की भी जांच और उन्हें बाकी समाज से पृथक रखा जा रहा है, जिनके संपर्क में पिछले दिनों कोरोना के ये रोगी आए हैं।

हरियाणा ( Haryana ) के अलग-अलग अस्पतालों में अभी तक 64 व्यक्तियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 32 को पूरी तरह स्वस्थ पाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। हरियाणा में कोरोना वायरस के संदेह में 6,076 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। बड़ी संख्या में लोगों को घरों में अन्य लोगों से अलग-थलग रहने की सलाह दी गई है।

हरियाणा सरकार के मुताबिक, 6,012 व्यक्ति अपने-अपने घरों में आइसोलेशन की स्थिति में रह रहे हैं। अभी तक कुल 156 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 87 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। छह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 65 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

हरियाणा में सबसे अधिक सतर्कता गुरुग्राम में बरती जा रही है, जहां अभी तक कोरोना वायरस के 4 रोगी सामने आ चुके हैं। यहां सभी जिम, स्वीमिंग पूल, नाईट क्लब इत्यादि बंद करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने गुड़गांव में एक साथ 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगा दी है।
क्या कहा अनिज विज

यह भी पढ़ें

coronavirsu: कनिका से घर में मिलने गए थे बैंक मैनेजर, खुद को अभी तक नहीं किया आइसोलेटेड

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij ) ने कहा, ‘प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब आदि बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 20 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 20 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। गुड़गांव और फरीदाबाद में लगाई गई धारा 144 के अंतर्गत केवल 5 लोग ही एक बारी में एक स्थान पर एकत्र हो सकते हैं। यदि इससे अधिक लोग किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होते हैं, तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा सकती है।’

Home / Miscellenous India / Coronavirus: हरियाणा में 6 मामलों की पुष्टि, पानीपत पहुंचा कोरोनावायरस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.