Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटों में 655 नए मामले, 23 लोगों की मौत
Highlights
- दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 97.21 प्रतिशत हो चुकी।
- बीते 24 घंटे में 988 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 655 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ 23 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 97.21 प्रतिशत हो चुकी। यह अब तक सबसे ज़्यादा है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1.11% तक पहुंच चुकी है। ये अब तक सबसे कम है।
Delhi reports 655 new #COVID19 cases, 988 recoveries and 23 deaths in the last 24 hours, as per Delhi Health Department
— ANI (@ANI) December 26, 2020
Total cases: 6,22,094
Total recoveries: 6,04,746
Death toll: 10,437
Active cases: 6,911 pic.twitter.com/xnqXEmniKu
बीते 24 घंटे में 988 मरीज अब तक ठीक हुए हैं
दिल्ली कोरोना से मरने वाले मरीजों की दर 1.68% है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.98% है। बीते 24 घंटे में 655 नए मामलों के साथ शहर में अब तक कुल 6,22,094 केस सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 988 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। वहीं कुल 6,04,746 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में 23 मौत होने के साथ दिल्ली में अब तक संक्रमण से कुल 10,437 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 6911 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटों में 67,115 कोरोना टेस्ट हुए हैं। वहीं अब तक कुल 82,75,838 टेस्ट हो चुके हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi