विविध भारत

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10 हजार से अधिक नए मामले, 308 लोगों की मौत

दिल्ली में संक्रमण का स्तर कम होकर 14.24 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। कुल 48,340 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

May 13, 2021 / 06:13 pm

Mohit Saxena

coronacases in delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। 13 मई को आए अधिकारिक आकड़ों के अनुसार राजधानी में एक दिन में 10,489 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बड़ी संख्या में हो रही मौतों का सिलसिला अब भी बरकरार है। ये दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते एक दिन में 308 मौतें हुईं हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली: अस्पतालों में ऑक्सीजन की डिमांड घटकर 582 मीट्रिक टन…VIDEO

संक्रमण का स्तर 14.24 प्रतिशत पर पहुंचा

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 73,675 टेस्ट सामने आए हैं। इनमें से 58709 आरटीपीसीआर और 14966 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। इतने टेस्ट के बाद 10,489 मामले आए हैं, जिसके कारण अब दिल्ली में संक्रमण का स्तर कम होकर 14.24 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कुछ समय पहले यह दर 35 प्रतिशत तक पहुंच चुकी थी। इस अवधि में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 15,189 रही।
5212 बेड खाली पड़े हुए हैं

अगर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की बात की जाए तो इस समय इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कुल 23423 बेड हैं, जिसमें से 18211 भरे हुए हैं। वहीं 5212 बेड खाली पड़े हुए हैं। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में 4918 और 136 बेड खाली हैं। इस समय दिल्ली में कुल 48,340 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट से दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन को मिली राहत, ऑक्सीजन सिलेंडर जमाखोरी मामले को किया खारिज

संक्रमण दर अब 7.58 प्रतिशत तक पहुंची

गुरुवार को आए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब कुल सक्रिय मामलों की तादात 13,72,475 हो चुकी है। वहीं कुल संक्रमण दर अब 7.58 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। यहां मृत्युदर 1.50 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कुल 12,74,140 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 77,717 है।

Home / Miscellenous India / दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10 हजार से अधिक नए मामले, 308 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.