scriptCoronavirus cases in Delhi: राजधानी में 17 हजार एक्टिव केस ही बचे, बाकी 95 हजार रिकवर | Coronavirus cases in Delhi: 95 Thousand recovered and 3487 deaths | Patrika News

Coronavirus cases in Delhi: राजधानी में 17 हजार एक्टिव केस ही बचे, बाकी 95 हजार रिकवर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2020 11:23:25 pm

आज 1647 नए केस ( coronavirus cases in Delhi ) आए सामने आए और 41 मौतें हुई हैं।
17,807 एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) में से 9,943 पॉजिटिव ( corvid 19 positive cases ) व्यक्तियों का घर पर इलाज।
अब तक 95,699 लोग हुए रिकवर ( recover from coronavirus ) और 3487 की ( Coronavirus Deaths ) मौत।

 

Coronavirus cases in Delhi

Coronavirus cases in Delhi

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल केस ( coronavirus cases in Delhi ) में से 95 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक इस महामारी से 3487 से लोगों की मौत ( Coronavirus Deaths ) हो चुकी है। दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन जारी के मुताबिक, “बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि अब तक कुल 3487 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 1647 नए कोरोना पॉजिटिव केस ( corvid 19 positive cases ) सामने आने के साथ अब दिल्ली में कुल केस 1,16,993 हो चुके हैं।”
IIT Delhi ने लॉन्च की दुनिया की सबसे सस्ती COVID-19 diagnostic kit

दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केस में से 95,699 व्यक्ति रिकवर ( recover from coronavirus ) हो चुके हैं। फिलहाल यहां कुल एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) की संख्या 17,807 है। एक्टिव केस में से 9,943 पॉजिटिव व्यक्तियों का इलाज घरों पर ही किया जा रहा है। यह सभी व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
वहीं, दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 659 पहुंच गई है। कंटेनमेंट जोन यानी वो इलाके हैं जहां एक साथ कई कोरोना रोगी मौजूद होते हैं। एक सप्ताह पहले तक यानी बीते बुधवार तक इन कंटेनमेंट जोन की संख्या केवल 458 थी।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1283319847422586880?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( delhi cm kejriwal news ) ने कहा, “केंद्र सरकार ने एक फार्मूला बनाया है, जिससे पता लगता है कि आने वाले समय में कोरोना रोगियों की संख्या में कितना इजाफा हो सकता है। केंद्र सरकार के इसी फार्मूले के अनुसार हमने जून के पहले हफ्ते में अनुमान लगाया था कि 15 जुलाई तक दिल्ली में सवा दो लाख कोरोना रोगी भी हो सकते हैं। अनुमान था कि इनमें से एक लाख 34 हजार एक्टिव कोरोना रोगी होंगे और हमें 34,000 बेड की आवश्यकता होगी।”
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई चिंता और खुशी की वजह

केजरीवाल ने आगे कहा हम सब ने मिलकर जो कोशिशें की उसके बाद हकीकत में अब तक केवल 1,16,993 कुल कोरोना केस ही सामने आए हैं। इनमें से 17,807 एक्टिव कोरोना केस हैं। जबकि 34,000 के मुकाबले आज केवल 4000 अस्पताल बेड की जरूरत है।”
मुख्यमंत्री ने बताया, “जून के मुकाबले आज हम बेहतर स्थिति में हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना से हमने जंग जीत ली है। अभी और काम किया जाना बाकी है। कोरोना फिर से बढ़ सकता है। हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि हमेशा मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखे और हाथ धोते रहें।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz503?autoplay=1?feature=oembed

ट्रेंडिंग वीडियो