script

Coronavirus: भारत ने तोड़ा चीन का रिकॉर्ड, केवल 6 दिन में खड़ा किया 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2020 04:05:53 pm

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में इस वायरस ( COVID-19 India ) से अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी, जबकि 850 से ज्यादा लोग कोरोना ( Coronavirus Updates ) पॉजिटिव मिले है। केन्द्र और राज्य सरकारें इसके रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में गुजरात में 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल ( Covid Hospital in India ) बनाया गया है। इसके निर्माण के साथ ही भारत ने चीन ( Coronavirus in China ) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

covid hospital Gujrat

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में इस वायरस ( COVID-19 India ) से अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी, जबकि 850 से ज्यादा लोग कोरोना ( Coronavirus Updates ) पॉजिटिव मिले है। केन्द्र और राज्य सरकारें इसके रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में गुजरात में 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल ( Covid Hospital in India ) बनाया गया है। इसके निर्माण के साथ ही भारत ने चीन ( Coronavirus in China ) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। चीन ने 10 दिनों में 1000 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया था। वहीं, दावा है कि गुजरात ने महज 6 दिन में 2200 बेड का अस्पताल खड़ा कर दिया। इस अस्पताल में कोरोना ( Covid-19 Updates ) संक्रमित मरीज भर्ती भी होने लगे है।

Coronavirus: कोरोना को हराने भारतीय रेलवे भी हुआ तैयार, आइसोलेशन सेंटर बनेंगे ट्रेन के कोच

photo6338887841156803360.jpg

21 मार्च को हुई थी घोषणा
बता दें कि गुजरात राज्य में कोरोना वायरस coronavirus rus in India ) के 47 मरीज सामने आ चुके हैं। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए 21 मार्च को विशेष कोविड अस्पताल ( Covid Hospital in Gujrat ) के निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद तुरंत ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केवल 6 दिनों में 2200 बेड का कोविड अस्पताल बनाकर तैयार कर दिया गया। इस अस्पताल को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में बनाया गया है। जिसमें सबसे बड़ा 1200 बेड का अस्पताल अहमदाबाद में बनाया गया है। 500 बेड का सूरत और वडोदरा—राजकोट में 250—250 बेड का अस्पताल बना है।

इंजीनियर ने फेसबुक पर लिखा- चलो बाहर निकलें, खुले में छींके और कोरोनावायरस फैलाएं, पुलिस ने किया गिरफ्तार

untitled-1.jpg

सभी तरह की सुविधाओं से लेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2200 बेड के हॉस्पिटल को दवाओं के साथ अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं से जोड़ा गया है। अस्पताल में WHO और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा—निर्देशों के अनुसार काम किया जा रहा है। इस अस्पताल में केवल कोरोना से संक्रमित मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है।

photo6338887841156803362.jpg

भारत में कोरोना का कहर
देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है। लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो