scriptUnlock 2.0 में शुरू हो सकती है International Flights, जल्द जारी होगी गाइडलाइंस | coronavirus International Flights may resume in unlock 2.0 guidelines | Patrika News

Unlock 2.0 में शुरू हो सकती है International Flights, जल्द जारी होगी गाइडलाइंस

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2020 05:18:15 pm

Submitted by:

Naveen

-कोरोना संक्रमण ( Coronavirus ) को रोकने के लिए देशभर में मार्च के आखिरी में लॉकडाउन ( Lockdown ) लगाया गया था। -लॉकडाउन में रेल ( Indian Railway ), विमान सेवाओं ( Flight Services ) पर भी रोक लगाई गई थी। -अब माना जा रहा है कि अनलॉक 2 ( Unlock 2.0 ) में सरकार थोड़ी और ढील देने पर विचार कर रही है। -घरेलू उड़ान ( Domestic Flights ) सेवा शुरू होने के बाद अब केंद्र सरकार अनलॉक 2 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी शुरू करने को लेकर फैसला ले सकती है।

coronavirus International Flights may resume in unlock 2.0 guidelines

Unlock 2.0 में शुरू हो सकती है International Flights, जल्द जारी होगी गाइडलाइंस

नई दिल्ली।
कोरोना संक्रमण ( coronavirus ) को रोकने के लिए देशभर में मार्च के आखिरी में लॉकडाउन ( Lockdown ) लगाया गया था। लॉकडाउन में रेल ( Indian Railway ), विमान सेवाओं ( Flight Services ) पर भी रोक लगाई गई थी। 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन के बाद 1 जून से अनलॉक 1 ( Unlock 1.0 ) की शुरुआत हुई। हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा ( International Flight Services ) पर रोक लगी रही।

लेकिन, अब माना जा रहा है कि अनलॉक 2 ( Unlock 2.0 ) में सरकार थोड़ी और ढील देने पर विचार कर रही है। घरेलू उड़ान ( Domestic Flights ) सेवा शुरू होने के बाद अब केंद्र सरकार अनलॉक 2 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी शुरू करने को लेकर फैसला ले सकती है। इसको लेकर जल्द ही गाइडलाइंस ( Guidelines ) जारी हो सकती है।

figh.jpg

15 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
सूत्रों के अनुसार, सरकार 15 जुलाई के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जल्द ही नए दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, केवल कुछ चयनित मार्गों पर ही उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार नई दिल्ली-न्यूयॉर्क और मुंबई-न्यूयॉर्क के मार्गों पर विमान सेवा की मंजूरी दी जा सकती है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहले ही कह चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर जुलाई तक कोई फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा गल्फ देशों से निजी कैरियर की उड़ान को मंजूरी दी जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो