scriptकोरोना वायरस : रिकवर हुए मरीजों के ब्लड प्लाज्मा में मिले एंटीबॉडीज से बनेगी दवाई | Coronavirus :Medicine Being Prepared with Antibodies of Cured Patients | Patrika News

कोरोना वायरस : रिकवर हुए मरीजों के ब्लड प्लाज्मा में मिले एंटीबॉडीज से बनेगी दवाई

Published: Mar 24, 2020 10:39:35 am

Submitted by:

Soma Roy

Medicine for Coronavirus : जापान की एक फार्मा कंपनी ने एंटीबॉडीज से दवाई बनाने का काम शुरू कर दिया है
इस तकनीक को प्लाज्मा डेराइव्ड थैरेपी कहते हैं

 

blood.jpg

Medicine for Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इससे लगभग पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। ऐसे में जल्द से जल्द इसकी दवाई बनाने पर काम किया जा रहा है। इसमें अमेरिका और जापान (Japan) से लेकर अन्य कई देश इसमें लगे हुए हैं। जापान की एक फार्मा कंपनी ने कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के ब्लड प्लाज्मा (Blood Plasma) से एंटीबॉडीज ()Antibodies लेकर दवाई बना रही है। वहीं अमेरिका में भी कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है।
कोरोना वायरस : महिलाओं के मुकाबले पुरुष हो रहे ज्यादा शिकार, रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

जापानी कंपनी टाकेडा का तर्क है कि रिकवर मरीजों से निकली एंटीबॉडीज नए कोरोना मरीजों में पहुंचेगी जिससे उनका इम्यून सिस्टम दुरुस्त होगा और मरीज जल्दी रिकवर (recovered patients) करेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे मरीज जो हाल ही में बीमारी से ठीक हुए हैं उनके शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम ऐसे एंटीबॉडीज बनाते हैं वे लंबे समय तक रहते हैं। ये एंटीबॉडीज ब्लड प्लाज्मा में मौजूद रहते हैं। इसे दवा में तब्दील करने के लिए ब्लड से प्लाज्मा को अलग किया जाता है और बाद में इनसे एंटीबॉडीज निकाली जाती हैं। ये एंटीबॉडीज नए मरीज के शरीर में खास थैरेपी की मदद से इंजेक्ट की जाती हैं इसे प्लाज्मा डेराइव्ड थैरेपी कहते हैं।
शरीर खुद बढ़ाता है इम्यून पावर
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी (Emergency) प्रोग्राम हेड माइक रियान के मुताबिक,‘कोरोना वायरस से इलाज का बेहतर तरीका है। यह मरीजों को सही समय पर दिया जाना चाहिए ताकि शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ सके। लेकिन ऐसा करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है क्योंकि यह थैरेपी हर बार सफल नहीं होती।’
marrez1.jpg
चीन में जारी है तैयारी
फरवरी में चीन के शंघाई में डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस से नए मरीजों को चिन्हित किया है। मेयो क्लीनिक के संक्रमण रोग विशेषज्ञ ग्रेग पोलैंड के मुताबिक, चीन में इसकी शुरुआत की जानकारी मिली है, इससे निपटने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है। हालांकि अभी मेडिसिन के बारे में कोई जनर्ल प्रकाशित नहीं किया गया है। अमेरिका के वैज्ञानिक भी कोरोना वायरस को मात देने के लिए मरीजों के ब्लड सैंपल की लगातार जांच कर रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो