विविध भारत

Coronavirus संकट के बीच अच्छी खबर, घट रही नए केसों की संख्या के बीच सैंपलों की जांच में हो रहा इजाफा

Coronavirus महामारी के बीच देश में घट रही नए संक्रमितों की संख्या
कोरोना सैंपलों की जांच में हो रहा इजाफा, अब तक 10 करोड़ 34 लाख से ज्यादा हुई टेस्टिंग
पिछले 24 घंटों में 9 लाख 39 हजार 309 सैंपलों की हुई जांच

Oct 26, 2020 / 09:39 am

धीरज शर्मा

देश में 90 फीसदी लोग कोरोना से हो रहे ठीक

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) को लेकर अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। एक तरफ जहां इन आंकड़ों में पहले के मुकाबले कमी देखने को मिल रही है वहीं सैंपलों की टेस्टिंग में इजाफा हो रहा है। यानी रोजाना टेस्टिंग की संख्या बढ़ रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR ) से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक देश में 10 करोड़ 34 लाख 62 हजार 778 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटों में 9 लाख 39 हजार 309 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की नापाक हरकत, जानें किस तरह भारतीय सेना ने दिया जवाब

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। रविवार को 45 हजार 65 नए केस आए। खास बात यह है कि ये आंकड़ा पिछले 96 दिन में सबसे कम रहा।
इससे कम 39 हजार 170 केस 21 जुलाई को देश में सामने आए थे। इतना ही नहीं इस घातक महामारी के चलचे जान गंवाने वालों के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में देशभर में 460 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यह बीते 106 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 5 जुलाई को 421 केस आए थे।
आपको बता दें कि देश में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। देश में 90 फीसद लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में दैनिक मामलों की संख्या भी घटकर 50 हजार के पास पहुंच गई है।

Home / Miscellenous India / Coronavirus संकट के बीच अच्छी खबर, घट रही नए केसों की संख्या के बीच सैंपलों की जांच में हो रहा इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.