विविध भारत

Coronavirus: बुखार खांसी के अलावा कोरोना के दो नए लक्षण आए सामने, आप भी रहें सावधान!

-देशभर में कोरोना ( Coronavirus ) का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 11 हजार 502 नए मामले सामने आए हैं।-केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) ने कोविड-19 के दो नए लक्षणों को क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में शामिल किया है।-स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि किसी चीजों का स्वाद ( Ageusia ) नहीं आना या फिर गंध महसूस ( Anosmia ) नहीं होना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में तत्काल जांच करानी चाहिए।

नई दिल्लीJun 15, 2020 / 01:58 pm

Naveen

Coronavirus: बुखार खांसी के अलावा कोरोना के दो नए लक्षण आए सामने, आप भी रहें सावधान!

नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना ( Coronavirus ) का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 11 हजार 502 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 325 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 32 हजार 424 हो गई है। वहीं, 9 हजार 520 लोगों की मौत हो चुकी है।

लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से सरकार भी चिंतित है। वहीं, केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) ने कोविड-19 के दो नए लक्षणों को क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में शामिल किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि किसी चीजों का स्वाद ( Ageusia ) नहीं आना या फिर गंध महसूस ( Anosmia ) नहीं होना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में तत्काल जांच करानी चाहिए।

नए लक्षण चिंताजनक ( Covid-19 Virus Symptoms )
भारत में हर दिन कोरोना मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण को रोकना मुश्किल होता जा रहा है। इसी बीच अब नए लक्षणों से भी चिंता बढ़ने लगी हैं। देश में लगभग 27 फीसदी केस में बुखार के है। वहीं, 21 फीसदी खासी लक्षण और 10 फीसदी गले में खराबी से जुड़े हुए हैं। 8 फीसदी सांस लेने में परेशानी, 7 फीसदी मरीजों में कमजोरी के लक्षण, 3 फीसदी केस में नाक बहने और अन्य 24 फीसदी मामलों में अन्य लक्षण पाए गए हैं।

दिल्ली कोरोना ऐप में जोड़े गए अस्पतालों के लोकेशन और फोन नंबर, अस्पताल ढूंढना आसान

coronavirus_patients.jpg

कोरोना बदल रहा रूप ( Coronavirus Update )
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना का रंग रूप बदला जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह संक्रमित व्यक्ति या उससे संबंधित चीजों के संपर्क में आना है। वहीं, कोरोना के लक्षण अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हुए हैं। कई मरीज बिना लक्षण के भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

coronavirus_treatment_02.jpg

मुख्य ये होते हैं लक्षण
एक रिसर्च के अनुसार, करीब 50 फीसदी कोरोना मामलों में चक्कर आना, सिरदर्द, बुखार, खांसी, सूंघने और स्वाद का पता न चलना, कमजोरी जैसे लक्षण मिले हैं।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: बुखार खांसी के अलावा कोरोना के दो नए लक्षण आए सामने, आप भी रहें सावधान!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.