scriptम्यांमार में तख्तापलट: सरकारी टेलीविजन के फेसबुक पेज को बंद किया | Coup in Myanmar: Closes Facebook page of state television | Patrika News

म्यांमार में तख्तापलट: सरकारी टेलीविजन के फेसबुक पेज को बंद किया

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2021 11:44:57 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

प्रदर्शनकारियों को चेताया गया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टकराव होने पर लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

mayanmar
नायपिटाव। म्यांमार में तख्तापलट के कारण चल रहे संघर्ष के बीच सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने म्यांमार के सरकारी टेलीविजन के फेसबुक पेज सोमवार को बंद कर दिए।

इससे एक दिन पहले चैनल ने तख्तापलट का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों को चेताया गया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चैनल के अनुसार टकराव होने पर लोगों की जान को खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि देश में तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।
कोरोना वायरस: दिल्ली की मेट्रो व बसों में यात्रियों की संख्या को लेकर लिया ये फैसला

इमर्जिंग मार्केट्स में जननीतियों के निदेशक राफेल फ्रैंकेल के अनुसार एमआरटीवी और एमआरटीवी लाइव पेज को फेसबुक से हटाया गया है। यह कदम मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से उठाया गया है।’ गौरतलब है कि म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट कर आंग सान सू ची समेत कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में लिया था। तख्तापलट के खिलाफ कई शहरों में लोग विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन कर रहे हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zgxqu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो