scriptCovid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 15,158 नए केस सामने आए, 175 की मौत | Covid-19: 15,158 new cases of corona revealed in 24 hours, 175 died | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 15,158 नए केस सामने आए, 175 की मौत

इलाज के बाद 1,01,79,715 लोग घर लौटे।
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,11 033।

 
 
 

नई दिल्लीJan 16, 2021 / 10:26 am

Dhirendra

coronavirus

आज से देशभर में कोरोना टीकाकरण की तैयारी।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण में भारत में 15,158 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोविड-19 से संक्रमित 175 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 15,158 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस वायरस की वजह से 175 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में इलाज के बाद अब तक 1 करोड़ 1 लाख 79 हजार 715 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि इस समय 2 लाख 11 हजार 33 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार चल रहा है। शुक्रवार को कोरोना से हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 52 हजार 93 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,03,090 कोरोना जांच की गई है।
बता दें कि आज कोरोना वैक्‍सीन के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत देशभर में होने जा रही है। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को ही वैक्‍सीन लगाई जाएगी। ऐसे में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

Home / Miscellenous India / Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 15,158 नए केस सामने आए, 175 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो