विविध भारत

Covid -19 : 24 घंटे में कोरोना के 46,951 मामले आए सामने, 212 की मौत

कोरोना संक्रमण पहले से ज्यादा तेज हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,951 मामले सामने आए हैं।

नई दिल्लीMar 22, 2021 / 10:37 am

Dhirendra

कोरोना संक्रमण ने पकड़ी तेज रफ्तार।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण पहले से तेज हो गया है। शनिवार को कोरोना के 43,846 मामले सामने आए थे और 197 लोगों की मौत हुई थीं। वहीं रविवार को कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आए और 212 लोगों ने दम तोड़ दिया।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण से 46,951 मामले सामने आए। कोरोना इलाज के बाद 21,180 स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं कोरोना से 212 लोगों की मौत हुई।
इसी के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई है। जबकि कोरोना इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 1,11,51,468 है। वर्तमान में कोरोना के 3,34,646 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कुल 4,50,65,998 लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय ने सभी से कोरोना टीका लगवाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा है।

Home / Miscellenous India / Covid -19 : 24 घंटे में कोरोना के 46,951 मामले आए सामने, 212 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.