scriptकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का दावा, देशभर में कोविड-19 के मामले नियंत्रित हो रहे | Covid-19 cases are being controlled across the country: Rajesh Bhushan | Patrika News
विविध भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का दावा, देशभर में कोविड-19 के मामले नियंत्रित हो रहे

Highlights

अभी तक देश में 175000 सक्रिय मामले सामने आए हैं।
देश भर में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण जारी है।

नई दिल्लीJan 28, 2021 / 05:03 pm

Mohit Saxena

Rajesh Bhushan

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता कर कहा कि देशभर में कोविड-19 के मामले नियंत्रित हो रहे हैं। गुरुवार दोपहर दो बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक 25 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। देश में अब तक 175000 सक्रिय मामले सामने आए हैं।. एक स्थिर और गिरावट की प्रवृत्ति प्रदर्शित हो रही है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सबसे अधिक इसकी जरूरत

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण जारी है। अब तक लाखों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। अब भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का काम जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात का ऐलान किया कि वो दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाएंगे। राजेश भूषण के अनुसार सरकार का इस वक्त केवल ध्यान उन लोगों को वैक्सीन देने पर है जिनको सबसे अधिक इसकी जरूरत है।

Home / Miscellenous India / केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का दावा, देशभर में कोविड-19 के मामले नियंत्रित हो रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो