scriptराहत की खबर: कोरोना संक्रमण दर में गिरावट, भारत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 18% हुई | COVID-19: India's weekly positivity rate drops to 18.17 percent | Patrika News

राहत की खबर: कोरोना संक्रमण दर में गिरावट, भारत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 18% हुई

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2021 06:25:02 pm

Submitted by:

Anil Kumar

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में दर्ज होने वाले दैनिक नए कोविड मामले 26 दिनों के बाद 3 लाख से कम रहे। पिछले 24 घंटों में 2,81,386 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 34,389 दर्ज किए गए। इसके बाद तमिलनाडु में 33,181 नए मामले सामने आए।

covid_test.jpg

COVID-19: India’s weekly positivity rate drops to 18.17 percent

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच एक खुशी की बात सामने आई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। हालांकि, अभी भी कई क्षेत्रों में हालात बहुत खराब हैं।

दरअस, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को एक अच्छी खबर ये सामने आई कि देशभर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (संक्रमित होने की दर) में कमी आई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखी गई। सोमवार को भारत की पॉजिटिविटी रेट गिरकर 18.17 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें
-

DRDO की एंटी-कोविड ड्रग 2-DG जून से देश के सभी अस्पतालों में होगी उपलब्ध

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में दर्ज होने वाले दैनिक नए कोविड मामले 26 दिनों के बाद 3 लाख से कम रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,81,386 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 34,389 दर्ज किए गए। इसके बाद तमिलनाडु में 33,181 नए मामले सामने आए।

9 मई के बाद से दैनिक नए मामलों में औसत गिरावट आई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 15,73,515 दैनिक परीक्षण किए गए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल मिलाकर 31,64,23,658 परीक्षण किए गए हैं।

covid_positivity_rate.jpg

राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक, “कर्नाटक में 20 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता दर वाले सबसे अधिक 27 जिले हैं और मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 38 जिले हैं। इन सभी जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता दर है।”

इस बीच, पिछले 24 घंटों में 3,78,741 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके साथ कुल रिकवर किए गए मरीजों की संख्या 2,11,74,076 तक पहुंच गई है, जो कि राष्ट्रीय रिकवरी दर 84.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा पिछले सात दिनों में छठी बार और लगातार पिछले चार दिनों में 24 घंटे में दैनिक रिकवरी दर में बढ़ी है। दस राज्यों में रिकवरी रेट का 71.35 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, दूसरी तरफ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 35,16,997 हो गया है, जो कि कुल सकारात्मक मामलों का 14.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 1,01,461 कम हुई है।

यह भी पढ़ें
-

कोरोना टेस्ट को सरकारी अस्पताल में दो घंटे तक भी नहीं आया नंबर, इंतजार करते-करते महिला हुई बेहोश

कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारत के कुल सक्रिय मामलों का कुल 75.04 प्रतिशत हिस्सा है। राष्ट्रीय मृत्यु दर वर्तमान में 1.10 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 4,106 मौतें हुई हैं। दस राज्यों में नई मौतों का 75.38 प्रतिशत हिस्सा है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक हताहत (974) हुए और उसके बाद कर्नाटक में 403 दैनिक मौतें हुईं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81bkyw

वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज लगाई गई

बता दें कि देश में तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। देशभर में अब तक 18.30 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। आज सुबह सात बजे तक कुल 26,68,895 सत्रों के दौरान कुल 18,29,26,460 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 96,45,695 हेल्थ केयर वर्कर्स (HCW) ने पहली डोज और 66,43,661 (HCW) ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,44,44,096 फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLW) ने पहली खुराक, जबकि 81,96,053 (FLW) ने दूसरी खुराक ली है। 18-44 साल के 52,64,073 लाभार्थिओं को टीका लगाया है।

यह भी देखें :- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह, देखें वीडियो-

45-60 साल के आयु वर्ग के 5,72,78,554 को पहली खुराक और 91,07,311 को दूसरी खुराक दी गई है। 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 5,45,15,352 लोगों को पहली डोज और 1,78,01,891 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल टीकाकरण में दस राज्यों की हिस्सेदारी 66.73 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 4,35,138 लाभार्थियों ने COVID वैक्सीन की पहली खुराक ली है। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटों में लगभग 7 लाख डोज दी गईं। टीकाकरण अभियान के दिन-121 (16 मई, 2021) 6,91,211 टीके की खुराक दी गई। 6,068 सत्रों में 6,14,286 को पहली डोज जबकि 76,925को दूसरी डोज दी गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81bl5v
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो