scriptदिल्ली में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में 792 नए केस ने बढ़ाई चिंता | Covid-19 record case increase in Delhi last 24 hours | Patrika News

दिल्ली में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में 792 नए केस ने बढ़ाई चिंता

Published: May 27, 2020 05:47:36 pm

Delhi में पिछले 24 घंटे में 792 नए रिकॉर्ड केस आए सामने
नए कोरोना केस ने बढ़ाई AAP सरकार की चिंता

Covid 19 case increase in Delhi

दिल्ली में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा केस आए सामने

नई दिल्ली। देशभर में लगातार कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में तो पिछले 24 घंटों में कोरोना का विस्फोट ही हो गया है। यहां एक दिन में 792 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। दरअसल मंगलवार को ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या काफी समय बाद 500 से कम हुई थी। ऐसे में उम्मीद जगी थी कि अब राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना काबू में आएगा। लेकिन ठीक एक दिन बाद कोरोना का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है।
दिल्ली अब तक कुल मामलों की संख्‍या 15,275 हो गई है जिनमें से 7,690 ऐक्टिव केस ( Corona Active Case ) हैं। दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्‍ली में अबतक कोविड-19 पीड़ित 303 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भीषण गर्मी से राहत को लेकर आई बड़ी खबर, मौसम विभाग ने बताया कब और कहां होगी बारिश

del.jpg
घरेलू विमानों पर मंडराया खतरा, फ्लाइट में पहुंचा संक्रमित, मचा हड़कंप

दिल्‍ली में भले ही कोरोना से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान आए उछाल ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 310 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्‍ली के कुल 15, 257 कन्‍फर्म मामलों में से 7,264 रिकवर हुए हैं। यानी दिल्‍ली का रिकवरी रेट 47.5 पर्सेंट है।
उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली में ऐसे ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा तो जल्द ही राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट 50 फीसदी पार कर जाता। लेकिन ताजा आंकड़ों ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
पिछले एक हफ्ते के आंकड़े

दिल्ली में 19 मई को जहां 500 नए केस सामने आए वहीं 20 को ये आंकड़ा 534 रहा जबकि 21 को 571 और 22 मई को 660 पर पहुंच गया। हालांकि 26 मई को 412 का आंकड़ा थोड़ा सुकून देने वाला था। लेकिन 27 मई को आए 792 नए केस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो