विविध भारत

Covid-19 : देश में 13 जनवरी के बाद वैक्सीनेशन लगना हो सकता है शुरू

डीसीजीआई ने तीन जनवरी को दी थी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी।
वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन पर डिजिटल माध्यम से नजर रखी जाएगी।

नई दिल्लीJan 06, 2021 / 11:24 am

Dhirendra

वैक्सीन ट्रांसपोर्ट करने को लेकर निगरानी तंत्र को एक्टिव।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब देशभर में इसके वैक्सीन का ड्राइ रन चल रहा है। दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात के संकेत दिए हैं कि 13 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है। अगर ऐसा हुआ थे कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत 3 जनवरी को डीसीजीआई ने अपनी मंजूरी दी थी।
Covid-19 : 24 घंटे में सामने आए 18,088 मामले, 264 की मौत

डिजिटल माध्यम से रखी जाएगी नजर

हेल्थ मिनिस्ट्री के एक अधिकारी के मुताबिक डीसीजीआई से इजाजत मिलने के दस दिन के अंदर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है। इस बीच वैक्सीन ट्रांसपोर्ट करने को लेकर निगरानी तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन पर डिजिटल माध्यम से नजर रखी जाएगी।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,088 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,74,932 हो गई है। 264 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,114 तक पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,546 है। कोरोना इलाज के बाद घर लौटने वालों की संख्या बढ़कर 99,97,272 हो गई है।

Home / Miscellenous India / Covid-19 : देश में 13 जनवरी के बाद वैक्सीनेशन लगना हो सकता है शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.