scriptPatrika News watch: एक क्लिक में जाने आज 8 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी दिनभर नजर | cyclone vayu, narendra modi, Chandrayaan 2, inda, new zealand | Patrika News

Patrika News watch: एक क्लिक में जाने आज 8 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी दिनभर नजर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2019 08:28:12 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

1. सुबह 10 बजे गुजरात तट से टकराएगा ‘वायु’ चक्रवाती तूफान
2. SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी किर्गिस्तान रवाना
3. चंद्रयान-2 के बारे में आज देश की दी जाएगी जानकारी
 

newswatch

Patrika News watch: एक क्लिक में जाने आज 8 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी दिनभर नजर

1. सुबह 10 बजे गुजरात तट से टकराएगा ‘वायु’ चक्रवाती तूफान

पोरबंदर-कच्छ जैसे तटीय इलाकों से टकरा सकता है तूफान
इलाकों में सेना और NDRF की 52 टीमों को तैनात की गई
145-155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
2. SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी किर्गिस्तान रवाना

ओमान और ईरान के रास्ते बिश्केक जाएंगे पीएम मोदी
13 और 14 जून को बिश्केक में रहेंगे पीएम मोदी
इमरान सरकार ने पाक हवाई क्षेत्र से जाने की दी थी इजाजत
पाक पीएम इमरान खान से पीएम मोदी की नहीं होगी मुलाकात
3. चंद्रयान-2 के बारे में आज देश की दी जाएगी जानकारी

इसरो चेयरमैन डॉक्टर के सिवन करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह भी रहेंगे मौजूद
दोपहर दो बजे शास्त्री भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस
बुधवार को चंद्रयान-2 की झलक दिखाई गई थी
4. AN-32 के मलबे तक नहीं पहुंचा पर्वतारोहियों का दल

खराब मौसम के चलते मौके पर नहीं पहुंचा 15 सदस्यी दल
आज फिर चलाया जाएगा तलाशी अभियान
सर्च ऑपरेशन के लिए Mi-17s का इस्तेमाल
मंगलवार को अरुणाचल के घने जंगलों में दिखा मलबा
5.दिल्ली में ऑटो का सफर महंगा

प्रति किमी एक रुपये की गई बढ़ोतरी
दिल्ली सरकार ने वेटिंग चार्ज भी बढ़ाया
बुधवार को अधिसूचना की गई जारी
ऑटो किराया 8.50 की जगह 9.50 रुपए होगा


6. मंत्रियों को पीएम मोदी का गुरुमंत्र
नियमित रूप से और समय पर पहुंचे दफ्तर
घर से काम करने से बचें कर्मचारी-पीएम
मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम ने दिया निर्देश
आपस में ताल-मेल बिठाकर काम करने का भी आदेश

7. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट
पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती
डीजल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर हुए कम
6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा दोनों के दाम
दो दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल हुई सस्ती
8. विश्व कप: आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

विश्व कप में 16 साल बाद दोनों टीमें भिड़ेंगी
2003 में दोनों टीमों के बीच हुआ था मुकाबला
रोहित के साथ राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
चोटिल शिखर धवन टीम से हैं बाहर
भारत ने अब तक दोनों मुकाबले जीते
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो