नई दिल्लीPublished: May 22, 2023 07:08:33 am
Prabhanshu Ranjan
Cyclonic Storm Alert: मौसम विभाग ने 22 से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
Cyclonic Storm Alert: इन दिनों तेज गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है। तापमान का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। लेकिन इस तपती गर्मी के बीच चक्रवाती तूफान की आहट से मौसम विभाग अलर्ट हो गया है। चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी होने के बाद अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। दरअसल उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 22 से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन (UPCL) ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। 27 मई तक सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में तैनात रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले 18 मई को भी आई आंधी-बारिश में भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी।