scriptDDA Flats 2017: दिल्ली में 12 हजार फ्लैट्स की लॉटरी, ऐसे करें अप्लाई | DDA housing scheme 2017 launched | Patrika News

DDA Flats 2017: दिल्ली में 12 हजार फ्लैट्स की लॉटरी, ऐसे करें अप्लाई

Published: Jun 30, 2017 10:16:00 pm

Submitted by:

ghanendra singh

डीडीए हाउसिंग योजना के तहत 12 हजार फ्लैट्स दिए जाएंगे। ये फ्लैट्स वसंत कुंज, नरेला, जसोला, रोहिणी, द्वारका में बनें हैं।

DDA house

DDA house

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) लोगों के घर खरीदने के सपनों को साकर करने जा रही है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने शुक्रवार को नई आवासीय योजना को लांच किया। इस योजना के तहत 12 हजार फ्लैट्स दिए जाएंगे। ये फ्लैट्स वसंत कुंज, नरेला, जसोला, रोहिणी, द्वारका में बनें हैं। लॉटरी सिस्टम से आवेदकों को ये फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई?
लोगों को फॉर्म लेने और भरने में समस्या न हो इसके लिए आठ बैंकों में डीडीए हाउसिंग स्कीम के फॉर्म उपलब्ध करवाए गए हैं। एक्सिस, यस, आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टैट बैंक, कोटेक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और केनेरा बैंक में फॉर्म उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इन बैंकों की आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन भी फार्म उपलब्ध रहेंगे। डीडीए द्वारा निर्धारित शुल्क अदा कर आप इन बैंकों में फॉर्म जमा कर सकते हैं। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति लकी ड्रा निकलने से पहले अपना आवेदन वापस लेता है तो उसका पूरा पैसा उसे वापस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

GST

: आवासीय सोसाइटी में रहना होगा महंगा, जाने ये 5 कारण

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे फ्लैट्स
मामले में जानकारी देते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेय नायडू ने कहा कि इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ दिया गया है। इसका उद्देश्य सभी को 2022 तक सस्ते मकान उपलब्ध करवाना है। डीडीए की ओर से पर्याप्त आवेदन फॉर्म छापे गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो