डीडीसी चुनाव: सातवें चरण में आज 57.22% मतदान दर्ज किया गया
Highlights
- कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
- सातवें चरण में 31 डीडीसी सीटों पर मतदान हुआ।

नई दिल्ली। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण में आज 57.22% मतदाता (कश्मीर-39.52%, जम्मू -71.93%) दर्ज किया गया। 3,93,200 मतदाताओं ने वोट डाले।
57.22% voter turnout (Kashmir-39.52%, Jammu-71.93%) recorded in the seventh phase of District Development Council (DDC) elections across Jammu and Kashmir today. 3,93,200 voters cast their votes: J&K State Election Commission https://t.co/n7SLdymAmY
— ANI (@ANI) December 16, 2020
कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे
बुधवार को जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण का मतदान शुरू हुआ। खास बात है कि घाटी में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे। यहां पर वे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सातवें चरण में 31 डीडीसी सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 13 सीट कश्मीर डिविजन में और 18 सीट जम्मू डिविजन में आती है। सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। हालांकि, कश्मीर घाटी और चेनाब घाटी के कई पोलिंग बूथ पर सुबह तापमान शून्य से नीचे रहा। इस कारण लोगों की संख्या कम दिखी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi