scriptलद्दाख में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला | Decision to put a lockdown in Ladakh for a week | Patrika News

लद्दाख में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2020 10:19:20 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानें वैकल्पिक रूप से दिन के वक्त खुली रहेंगी।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कुल मामले 7939 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

leh-ladakh
नई दिल्ली। लद्दाख में कोरोना वायरस के मामलों को रोकने के लिए नागरिक समाज, धार्मिक संगठन और दुकानदारों ने मिलकर एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन का फैसला किया है। मंगलवार से लॉकडाउन शुरू होगा। अंजुमन-उल-इस्लाम के अध्यक्ष डॉ अब्दुल कयूम का कहना है कि,”मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे लेकिन खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानें वैकल्पिक रूप से दिन के वक्त खुली रहेंगी।
आखिर दिल्ली में क्यों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई ये वजह

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लद्दाख में 6,911 लोग कोरोना से उभर चुके हैं

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कुल मामले 7939 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बुलेटिन में रविवार को बताया कि लद्दाख में 6,911 लोग कोरोना से उभर चुके हैं। वायरस से 24 घंटे में 69 नए मामले सामने आए हैं। अबतक कुल 6,911 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं 928 सक्रिय मामले सामने आए हैं। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुंच चुका है। यहां पर दोबारा से लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो