scriptपॉल्‍यूशन से निपटने के लिए दिल्ली का ये है नया नुस्खा, आप भी जानिए | Delhi Action plan to reduce pollution | Patrika News

पॉल्‍यूशन से निपटने के लिए दिल्ली का ये है नया नुस्खा, आप भी जानिए

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2018 02:13:46 pm

Submitted by:

Pankaj Yadav

प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ लग रहे हैं एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स डिसप्ले

pollution, delhi pollution, kejriwal plane, pollution news in hindi

file photo

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में प्रदूषण की लगातार खराब हो रही स्थिति को देखते हुए एक के बाद एक नए उपाय तलाशे जा रहे हैं। इसी क्रम में अब यहां प्रमुख चौराहों पर एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स डिस्‍प्‍ले लगाए जाने लगे हैं। इससे लोगों को राह चलते पता चल सकेगा कि उस इलाके में प्रदूषण का लेवल क्‍या है। अभी तक दिल्‍ली के विभिन्न इलाकों में 50 ऐसे डिस्‍प्‍ले बोर्ड लगाए जा चुके हैं। अगले महीने तक 100 डिसप्ले और लगाए जाएंगे। इन डिसप्ले पर केवल प्रदूषण का स्‍तर ही नहीं बल्कि एडवायजरी भी जारी होगी कि इससे स्‍वास्‍थ्‍य पर क्‍या असर पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्‍तर लगातार गिरता जा रहा है। इसको लेकर नेशनल ग्रीन टि्रब्‍यूनल (एनजीटी) भी नाराजगी जता चुका है। प्रदूषण से बचने के लिए समय-समय पर एडवायजरी भी जारी की गई है।
क्‍या-क्‍या होगा डिस्‍प्‍ले में

बोर्ड पर दिन भर के प्रदूषण स्‍तर के बारे में जानकारी तो रहेगी साथ ही यह भी बताया जाएगा कि किस समय यहां खतरनाक स्थिति है। इसके साथ ही इसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसको लेकर पूरी जानकारी बोर्ड पर दिखेगी।
कहां-कहां होगा डिस्‍प्‍ले बोर्ड

ट्रैफिक सिग्‍नल के अलावा सभी बस अड्डों, मेट्रो, स्‍टेशन, रेलवे स्‍टेशन, अस्‍पताल के अलावा उन सार्वजनिक जगहों पर भी डिस्‍प्‍ले होगा जहां लोगों का आवागमन ज्‍यादा हो। इसके लिए दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस और सेंट्रल पॉल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ मिलकर बोर्ड लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, नई पीढ़ी भी होगी बीमार

प्रदूषण में टॉप शहरों में है दिल्‍ली

सेंट्रल पॉल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड ने देश भर के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की जो सूची जारी की है उसमें दिल्‍ली चौथे स्‍थान पर है। जबकि साल 2017 का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है। उसके बाद दूसरे नंबर पर गुड़गांव है जबकि कानपुर तीसरे नंबर है। देश भर में 30 ऐसे शहर है जो कि प्रदूषण के मामले में पुअर कैटेगरी में शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो