scriptदिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, सरकार कर रही है कृत्रिम बारिश विकल्प पर विचार | Delhi Air quality recorded Hazardous in various monitor | Patrika News

दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, सरकार कर रही है कृत्रिम बारिश विकल्प पर विचार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2018 12:31:29 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

सुबह 11 बजे तक 14 जगहों पर हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज हुई।

AIR

दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, सरकार कर रही है कृत्रिम बारिश विकल्प पर विचार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। फिजा में घुलते जहर के कारण दिल्लीवासियों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब रही। हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता देख सरकार भी अब कृत्रिम बारिश के विकल्प पर विचार कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1064699526672498689?ref_src=twsrc%5Etfw
खतरनाक श्रेणी में हवा की गुणवत्ता

मंगलवार को सुबह दिल्ली एनसीआर में कोहरी की चादर तनी रही वही कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर रिकॉर्ड हुई। मंगलवार सुबह 11 बजे ओखला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 480 ( PM 10 – 480, PM 2.5 – 410 ) दर्ज हुआ। वहीं मुंडका में AQI 489 पर ( PM 10 – 489, PM 2.5 – 414 ) देखा गया। डीटीयू इलाके में AQI 479 रहा। सुबह 11 बजे तक 14 जगहों पर हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज हुई। वहीं आनंद विहार, श्रीनिवासपुरी समेत कई इलाकों में AQI 201 से 300 के बीच रिकॉर्ड हुआ।
बता दें कि सूचकांक शून्य से 50 तक होने पर हवा को ‘अच्छा’, 51 से 100 होने पर ’संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 से ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। बीते तीन हफ्ते से दिल्ली और आसपास के इलाकों में पॉल्यूशन स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका था।
मौसम अपटेड: केरल-कर्नाटक समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, दिल्ली एनसीआर में बढ़ने लगी सर्दी और कोहरा

https://twitter.com/hashtag/DelhiPollution?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कृत्रिम बारिश है विकल्प
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार भी कदम उठा रही है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि अगर हालात बदतर होते हैं तो कृत्रिम बारिश विकल्प है। इसे तत्काल प्रभाव से किया जा सकता है।
आप को यहां बता दें कि मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काई मेट के अनुसार, जम्मू कश्मीर के पास बने पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक बारिश या बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन इसके आगे जाने का फायदा दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा क्योंकि अब फिर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलना शुरू होंगी। जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। तापमान का पारा भी गिरेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो