scriptकांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जेल में ही मनेगी दिवाली! 25 तक बढ़ी हिरासत | Delhi court extends dk Shivkumar judicial custody till 25 october | Patrika News

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जेल में ही मनेगी दिवाली! 25 तक बढ़ी हिरासत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 07:59:53 pm

कांग्रेस के संकटमोचक की बढ़ी मुश्किल
दिल्ली कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को

2323.jpg
नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी. के. शिवकुमार को 25 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में उनकी हिरासत की अवधि को समाप्त होने पर ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था और हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की थी।
आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले सीनियर लीडर डीके शिवकुमार को पिछले महीने मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले एक अक्टूबर को उनकी न्यायिक हिरासत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी हिरासत 15 तारीख तक के लिए बढ़ा दी थी।
तिहाड़ में न्यायिक हिरासत के दौरान पूछताछ की मांग किए जाने पर एक बार फिर से कोर्ट ने हिरासत की अवधि में इजाफा किया है।
पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, अब वाटरस्ट्राइक के जरिये होगा हमला…
https://twitter.com/ANI/status/1184017892288782336?ref_src=twsrc%5Etfw
डीके शिवकुमार को ईडी ने 3 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। 14 दिन तक ईडी की हिरासत में रहने के बाद 17 तारीख को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया था।

आपको बता दें कि पिछले साल ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। उन पर टैक्स चोरी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये के लेनदेन का आरोप है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो