दिल्ली में बेकाबू कोरोना, 24 घंटे 6,224 नए मामले सामने आए
Highlights
- 60 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई।
- एक दिन में 109 लोगों की जान चली गई।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 6,224 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक दिन में 109 लोगों की जान चली गई। दिल्ली में कोरोना से हालात बदतर बने हुए हैं। मंगलवार को यहां पर 60 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। वहीं 4943 मरीज स्वास्थ्य हो गए हैं।
कब्रिस्तान में शवदाह के लिए जगह नहीं बची
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,224 नए मामले सामने आए हैं। लगातार दो दिनों से 121 लोगों की मौत हो रही थी। दिल्ली में हालत यहां तक खराब हो चुके हैं कि कब्रिस्तान में शवदाह के लिए जगह नहीं बच रही है।
टीम की तरह काम करना चाहिए
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया के अनुसार कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक टीम की तरह काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि संक्रमित मामले के संपर्क को खोज निकालना होगा। उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा देनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें इस कार्य को गंभीरता के साथ लेना चाहिए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi