scriptDelhi Election: देर रात तक चली छंटनी, 830 नामांकन रद्द, नामा वापस लेने का आज अंतिम दिन | Delhi Election: 830 nominations canceled, last day today for withdrawal of nomination | Patrika News

Delhi Election: देर रात तक चली छंटनी, 830 नामांकन रद्द, नामा वापस लेने का आज अंतिम दिन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 24, 2020 12:18:50 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

27 साल में सबसे ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल
देर रात तक चली छंटनी
‘रन फॉर डेमोक्रेसी’ का होगा आयोजन

election_commission.png
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि आज है। चुनाव के लिए रिकॉर्ड नामांकन दाखिल हुए हैं। इस कारण से चुनाव आयोग दूसरे दिन भी स्क्रूटनी में व्यस्त रहा। बृहस्पतिवार को देर रात तक सभी चुनाव कार्यालयों पर स्क्रूटनी का काम जारी रहा। जांच के बाद 830 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। जबकि सात नामांकन पत्र वापस हुए।
Nirbhaya Case: तिहाड़ के डीजी बोले, अपनी अंतिम इच्छा नहीं बता रहे निर्भया के हत्यारे

नामांकन वापस लेने के बाद तैयार होगी अंतिम सूची

बता दें, 14 से 21 जनवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान 70 विधानसभा सीटों पर 1015 उम्मीदवारों ने 1528 नामांकन पत्र दाखहन किए थे। इनमें से रात साढ़े आठ बजे तक 997 नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह के अनुसार- शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने का समय है। इसके बाद अंतिम सूची तैयार कर ली जाएगी।
एनआईए कश्मीर से गिरफ्तार डीएसपी को दिल्ली लाएगी

27 साल में सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को 70 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं। इस बार बीते 27 साल में सबसे ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। नई दिल्ली क्षेत्र से सबसे ज्यादा 88 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें से 54 को निरस्त कर दिया गया। इनके अलावा जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार हो चुके हैं, उनमें डमी उम्मीदवारों में से भी कइयों के निरस्त हुए हैं।
केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा

रन फॉर डेमोक्रेसी कल

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रन फॉर डेमोक्रेसी कराया जाएगा। दक्षिणी दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। 25 जनवरी की सुबह 9 बजे कुतुब मीनार पार्किंग से ये मैराथन शुरू होगी। यह मैराथन मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए है। आज इस संबंध में अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो