scriptDelhi: Azadpur के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, Fire Brigade ने पाया काबू | Delhi: Fire that broke out at a shopping complex in Azadpur | Patrika News

Delhi: Azadpur के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, Fire Brigade ने पाया काबू

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2020 03:54:39 pm

Submitted by:

Mohit sharma

Delhi’s Azadpur Area के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लग गई
Shopping complex से आग की लपटें निकलते देख इलाके में हड़कंप मच गया

Delhi: Azadpur के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, Fire Brigade ने पाया काबू

Delhi: Azadpur के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, Fire Brigade ने पाया काबू

नई दिल्ली। देश की राजाधानी दिल्ली ( Delhi Fire Case ) से गुरुवार को बड़ी खबर सामने आई है। यहां आजादपुर इलाके ( Azadpur Area ) के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ( Fire in Shopping complex )में भयंकर आग लग गई है।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलते देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

तभी घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ( Fire brigade ) की गाड़ियों ने लोगों की सहायता से आग पर किसी तरह काबू पाया।

https://twitter.com/ANI/status/1268458977311907840?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसा यह घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर इलाके की है। यहां गुरुवार एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को अचानक आग लग गई।

आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के एक सीनियर आॅफिसर के अनुसार आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

वहीं, दिल्ली फायर ब्रिगेड के ही डायरेक्टर अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट को सुबह 11 बजे के आसपास आग लगने की खबर मिली थी।

जिसके बाद तुरंत ही घटनास्थल के लिए 9 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया।

Coronavirus: दिल्ली सरकार से Ajay Maken का सवाल- क्या वेंटिलेटर पर 2 दिन में 6 गुना बढ़ गई मरीजों की संख्या?

ui.png

अतुल गर्ग ने बताया कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी इस आग पर दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बावजूद इसके घटना के पीछे स्पार्किंग होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

अतुल गर्ग ने बताया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले 26 मई को दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी,

जिसके बाद आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। अधिकारियों ने कहा कि इमारत में किसी के फंसे होने की कोई खबर नहीं मिली थी।

Indo-China Border Dispute: भारत-चीन सीमा पर घटा तनाव, LAC पर 2 किमी पीछे हटी Chinese army

j.png

Nisarga Cyclone: Mumbai Airport पर टला बड़ा हादसा, रनवे पर लैंडिंग के समय फिसला विमान

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम में एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित जूता-निर्माण फैक्ट्री से सुबह 8.34 बजे आग लगने की सूचना मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो