script

दिल्ली के करोल बाग में एक और बड़ा हादसा, अचानक गिर गई चार मंजिला इमारत

Published: Feb 27, 2019 11:21:57 am

Submitted by:

Chandra Prakash

करोलबाग में भरभरा कर गिर गई 20 दुकानों वाली इमारत
हादसे में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं
कुछ दिन पहले इसी इलाके के एक होटल में लगी थी भीषण आग

building collapsed

दिल्ली के करोल बाग में एक और बड़ा हादसा, अचानक गिर गई चार मंजिला इमारत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की घनी आबादी वाले करोलबाग में एक और बड़ा हादसा हो गया है। देवनगर इलाके एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत बचाव काम के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम घटनास्‍थल पर मौजूद है।

जैश-ए-मोहम्मद को लगा एक और झटका, शोपियां में मारे गए 2 और आतंकी

इमारत में थीं करीब 20 दुकानें

जानकारी के मुताबिक इमारत ढहने की घटना पदम सिंह रोड पर हुई है। ये 4 मंजिला इमारत व्यवसायिक काम में इस्तेमाल होता था। इसमें तकरीबन 20 दुकानें थीं। ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें और पहली मंजिल पर कपड़ों का काम होता था। हादसे में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं, हालांकि मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इमारत कैसे गिरी इसके विषय में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

PAK की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार भारत, गुजरात में समुद्री सीमा पर 8 जहाज तैनात

https://twitter.com/ANI/status/1100606908006842368?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी इलाके के होटल में हुई थी 9 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी को करोल बाग इलाके में ही एक अर्पित पैलेस होटल में भीषण आग लगी थी, जिसमें एक महिला और बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। ज्यादातर पीड़ितों की मौत दम घुटने से हुई। आग से मची अफरा-तफरी में कई लोग अपनी जान बचाने के लिए होटल की ऊपरी मंजिलों से नीचे कूद गए। होटल की बेसमेंट समेत छह मंजिला इमारत से कम से कम 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो