scriptदिल्ली सरकार ने उबेर के नए आवेदन को किया खारिज | Delhi Government Rejects Fresh Application for License by Uber | Patrika News

दिल्ली सरकार ने उबेर के नए आवेदन को किया खारिज

Published: Jun 03, 2015 11:37:00 pm

उबेर कैब को उस समय बड़ा झटका लगा जब दिल्ली सरकार ने लाइसेंस के लिए लगाए गए नए आवेदन को खारिज कर दिया

uber cab

uber cab

नई दिल्ली। उबेर कैब को बुधवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब दिल्ली सरकार ने लाइसेंस के लिए लगाए गए नए आवेदन को खारिज कर दिया। यूएस बेस्ड एग्रीगेटर ने संशोधित रेडियो टैक्सी 2006 के तहत नए सिरे से आवेदन किया था। इससे पहले दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग वेब एप्प बेस्ड ओला कैब और टैक्सी 4 श्योर का आवदेन भी खारिज कर चुका है।

परिवहन विभाग ने खारिज किए आवेदन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि संबंधित ऑपरेटरों द्वारा सेवाओं में कानूनी कार्रवाई का पालन नहीं किया गया था, इसलिए पिछले साल गृह मंत्रालय ने इन तीनों पर प्रतिबंध लगाया था। इन तीनों टैक्सी ऑपरेटरों ने इस साल जनवरी के अंत में नए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।

गुडंगांव में सप्ताहंत के दौरान दिल्ली की एक 21 वर्षीय डांस टीचर के साथ उबेर टैक्सी के चालक ने छेड़छाड़ की थी। नवंबर 2014 में उबेर कैब टैक्सी में एक महिला के साथ बलात्कार के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो