scriptएमसीडी ने लॉन्च किया नया ऐप, गंदगी फैलाई तो मोबाइल पर आएगा चालान | MCD launches new app spread dirt then get challan directly on mobile | Patrika News

एमसीडी ने लॉन्च किया नया ऐप, गंदगी फैलाई तो मोबाइल पर आएगा चालान

Published: Sep 07, 2018 08:29:12 am

Submitted by:

Shivani Singh

एमसीडी ने दिल्ली को गंदगी से बचाने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के तहत अगर किसी ने गंदगी फैलाई तो मोबाइल पर चालान आएगा।

mcd

एमसीडी ने लॉन्च किया नया ऐप, गंदगी फैलाई तो मोबाइल पर आएगा चालान

नई दिल्ली। लाख कवायतों के बाद भी दिल्ली नगर निगम राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से गंदगी से मुक्त नहीं करा पा रही है। दिल्ली में कॉलोनी, गली और मार्केट को साफ करने के लिए रोजाना हजारों सफाई कर्मचारी काम करते हैं। लेकिन तब भी गंदगी की शिकायते आती रहती है। इसकी वजह लोगों द्वारा गंदगी फैलाना है। इससे निपटने के लिए एमसीडी एक प्लान बना रहा है। इसके तहत गंदगी फैलाने वालों का चालान काटने में ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। गंदगी फैसाने वालों का मोबाइल नंबर डालते ही उनका चालान उनके पास पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें

निजाम के बदलते ही जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी पर गिरी गाज, हटाए गए एसपी वैद

एम-चालान सुविधा शुरू करने की योजना

बता दें कि इसके लिए नॉर्थ एमसीडी ने एम-चालान सुविधा शुरू करने की योजना बनाई है। एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार, रोज दिल्ली की एक-एक कॉलोनी, गली और मार्केट में सफाई की जाती है। इसके बाद भी गंदगी की शिकायतें कम नहीं होती हैं। यानी लोग गंदगी फैलाने में पीछे नहीं हैं। वे कहीं केले का छिलका फेंक देते हैं, तो कहीं पान और गुटका खाकर थूक देते हैं। जहग-जगह डस्टबिन होने के बाद भी लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते।

स्मार्ट सिटी-311 ऐप लॉन्च

सीनियर अफसर ने बताया कि गंदगी फैसाने वालों को पकड़ना और उनका चालान करने में एमसीडी कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों का जब मैनुअल चालान किया जाता है तब पैसे भुगतान करने के लिए वे तैयार नहीं होते थे। इसके लिए एमसीडी स्मार्ट सिटी-311 ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए उसमें एम-चालान का ऑप्शन तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की चेतावनीः दिल्ली-एनसीआर, प. बंगाल समेत 8 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

मोबाइल नंबर पर आ जाएगा चालान

अफसरों ने बताया, ‘एम-चालान में जो लोग गंदगी फैलाते पाए जाएंगे, उनका केवल मोबाइल नंबर इस ऐप में डालना होगा। इसके बाद ई-चालान की पूरी डिटेल उनके मोबाइल पर अपने आप चला जाएगा। फिर बाद में वे एमसीडी दफ्तर में ई-चालान का भुगतान करे सकते हैं याफिर ऑनलाइन जुर्माना भी भरा जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो