scriptआप नेता राघव चड्डा ने केंद्र से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए क्रायोजेनिक टैंक्स मांगे, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल | Delhi need cryogenic tankers to meet its daily medical oxygen: AAP | Patrika News
विविध भारत

आप नेता राघव चड्डा ने केंद्र से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए क्रायोजेनिक टैंक्स मांगे, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

आप पार्टी के नेता राघव चड्डा ने वीडियो के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने दावा किया कि ये टैंकर्स क्षमता से कम ऑक्सीजन ला रहे हैं।

May 06, 2021 / 02:15 pm

Mohit Saxena

raghav chadha

raghav chadha

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। यहां के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भारी भीड़ देखने की मिल रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है, जिसके कारण मौतों का सिलसिला थमने का नाम ले रहा है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र पर विभिन्न तरह के आरोप लगा रही है। बुधवार को आप पार्टी के नेता राघव चड्डा ने वीडियो के जरिए अपनी बात रखी।
8500 MT ऑक्सीजन ही ढो पा रहे हैं

AAP द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में दावा किया गया कि भारत में 1631 क्रायोजेनिक टैंक्स हैं और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कैरी करते हैं 8500 मीट्रिक टन। उन्होंने दावा किया कि इन टैंकर्स के पास 23,000 MT ऑक्सीजन को लाने की क्षमता है, जबकि वो सिर्फ 8500 MT ऑक्सीजन ही ढो पा रहे हैं। जाहिर है कुप्रबंधन एक कारक है।
https://twitter.com/Lala_The_Don/status/1389971173312667648?ref_src=twsrc%5Etfw
टैंकर्स को राष्ट्र की संपत्ति घोषित करना चाहिए

वीडियो में राघव चड्ढा का कहना है कि “हमारे देश में क्रायोजेनिक टैंकरों की कमी नहीं है। राज्य सरकारों का इन टैंकरों पर पूरा नियंत्रण है। इन क्रायोजेनिक टैंकर्स को राष्ट्र की संपत्ति घोषित करना चाहिए। जिस तरह से केंद्र सरकार राज्यों को ऑक्सीजन दे रही है। उसी तरह ये टैंक्स बांटने चाहिए। उन्होंने वीडियो के अंत में और क्रायोजेनिक टैंक्स की मांग को सामने रखा। इस दौरान कई यूजर्स ने राघव के बयानों पर तंज कसा और तथ्यों से परिचित कराया।
24 घंटे तक का सफर करना पड़ता है

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इस ट्वीट के लिए गणितीय गणनाओं हेतु प्रियंका गाँधी की सलाह ली गई थी। उन्होंने समझाया कि कुल टैंकरों में से आधे दोबारा रिफिल होने के लिए जाते हैं। इनमें से कई टैंकरों को अधिक दूरियों की वजह से 24 घंटे तक का सफर करना पड़ता है। समझाया कि 10 टैंकर हैं तो कैसे 5 खाली होकर वापस जाएंगे रिफिल के लिए और 5 फिर डिलीवरी के लिए आएंगे।
आधे टैंकर डिलीवरी देकर रिफिलिंग कर रहे होते हैं

एक अन्य ट्विटर यूजर कहा कि अगर घर में 1 ही LPG सिलिंडर है। जब वो खत्म हो जाता है तब ये सिलिंडर बदलने गोदाम जाता है। मगर खाना फिर भी पकता रहता है। आधे क्रायोजेनिक टैंकर जब डिलीवरी दे रहे होते हैं तब आधे टैंकर डिलीवरी देकर रिफिलिंग कर रहे होते हैं। इसके प्रकार से सप्लाई हो पाती है। दिल्ली में बीते कई दिनों से ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है। AAP सरकार दोषारोपण में लगी है।

Hindi News / Miscellenous India / आप नेता राघव चड्डा ने केंद्र से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए क्रायोजेनिक टैंक्स मांगे, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो