scriptजामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, शरजील इमाम और कारतूस का जिक्र | Delhi Police filed charge sheet in Jamia Violence | Patrika News

जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, शरजील इमाम और कारतूस का जिक्र

locationनई दिल्लीPublished: Feb 18, 2020 01:58:06 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

जामिया हिंसा ( jamia violence ) मामले में पुलिस ने गुपचुप तरीके से 13 फरवरी को चार्जशीट ( Chargesheet ) दाखिल की
चार्जशीट में शरजील इमाम ( Sharjeel Imam ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं

jamia violence

जामिया हिंसा में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट।

नई दिल्ली। जामिया हिंसा ( jamia violence ) मामले में दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने साकेत कोर्ट ( Saket Court ) में चार्जशीट ( Chargesheet ) दाखिल की। इस चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि जिस जगह हिंसा हुई थी, वहां से 3.2 एमएम पिस्टल की खाली कारतूस बरामद हुई थी। साथ ही इस चार्चशीट में शरजील इमाम ( Sharjeel Imam ) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह चार्जशीट गुपचुप तरीके से 13 फरवरी को दाखिल की गई थी।
https://twitter.com/ANI/status/1229657612758601728?ref_src=twsrc%5Etfw
साकेत कोर्ट में पुलिस ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। लेकिन, इसके अलावा सबूत के तौर पर सीडीआर और 100 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम के ऊपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। लेकिन, इस चार्जशीट में जामिया के किसी भी छात्र का नाम शामिल नहीं है। फिलहाल, शरजील इमाम को 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1229674205672693762?ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस ने चार्जशीट में यह भी बताया कि हिंसा का आरोपी कौन है इसका पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहचान और तस्वीरें भी साझा की हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस हिंसा को लेकर अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 9 लोगों की गिरफ्तारी न्यू फ्रेंडस कॉलोनी से हुई है, जबकि आठ लोगों की गिरफ्तारी जामिया इलाके से हुई है। हालांकि, इस चार्जशीट में किसी छात्र का नाम नहीं है। यहां आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने धारा 307, 147, 148,149, 186, 353, 332, 427 और अन्य धारा के तहत चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस चार्जशीट के मुताबिक, 15 दिसंबर को हुई हिंसा में 95 लोग घायल हुए थे। इनमें 47 पुलिसकर्मी शामिल हैं। चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने PFI का भी उल्लेख किया और रोल की जांच की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो