scriptमोदी को अपशब्द कहने पर दिल्ली पुलिस ने की थी छात्रों की पिटाई! | delhi police release a video to defend itself that students first provoked then police gets brutal | Patrika News

मोदी को अपशब्द कहने पर दिल्ली पुलिस ने की थी छात्रों की पिटाई!

Published: Feb 02, 2016 12:59:00 pm

दिल्ली पुलिस की बर्बरता का वीडियो जिस तरह वायरल हुआ उसके बाद अब दिल्ली पुलिस भी एक वीडियो लाई है 

delhi police release a video

delhi police release a video

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी को आईसा के छात्रों पर जो कहर ढाया उसके बाद उसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। दिल्ली पुलिस की बर्बरता का वीडियो जिस तरह वायरल हुआ उसके बाद अब दिल्ली पुलिस भी एक वीडियो लाई है। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने अपने बचाव में ये वीडियो जारी किया है। यह भी पिछले मारपीट के वीडियो की तरह वायरल हो गया है।

बता दें कि 30 जनवरी को हैदराबाद के दलित छात्र रोहित वेमुला का जन्मदिन था। जिसने हैदराबाद यूनिवर्सिटी से निकाले जाने के बाद आत्महत्या कर ली। उसी की आत्महत्या के विरोध में आईसा के छात्र 30 जनवरी को आरएसएस के मुख्यालय विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार जब ये छात्र आरएसएस मुख्यालय की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और प्रदर्शनकारी छात्रों को पीटने लगे।



यह है आज के वीडियो में
  • – इस ‌वीडियो में तीन लडकियां दिख रही हैं जिनमें से एक लड़की हाथ बजा बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर रही हैं।
  • प्रदर्शन करते हुए ही ये लड़कियां पुलिस को कह रही हैं कि बनाओ वीडियो बनाओ। भेजो मोदी को भेजो।
  • – इसके बाद वो प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करती है।
  • – पुलिस ने छात्रों की पिटाई के लिए जो दलीलें दी थी उसमें से एक दलील ये भी थी।
  • – इसके साथ ही बीजेपी भी दिल्ली पुलिस के बचाव में आ गई है।
  • – नेताओं का कहना है कि पुलिस को जानबूझ कर उकसाया गया

यह था कल के वीडियो में
  • – यह वीडियो &0 जनवरी को शूट किया गया है, जिसमें कुछ स्टूडेंट्स दिल्ली स्थित आएसएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • -30 सेकेंड के क्लिप में पुलिस के अलावा कुछ दूसरे लोग भी एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं जिसमे से कुछ लोग सिविल ड्रेस में हैं।
  • – एक कांस्टेबल को एक महिला प्रदर्शनकारी को बालों से घसीटते और जमीन पर गिराते देखा गया है।
  • – हालांकि जो विडियो सामने आया है उसमें पुलिस भगवा गमछा गले में डाले एक युवक को भी पीटती नजर आ रही है।
  • – ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस रैली के दौरान दो छात्र संगठनों के बीच किसी तरह की झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
  • – इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं हो सका है। हालांकि अगर यह स्थिति भी थी, तब भी पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करते हुए बर्बरता दिखाई।

इसके साथ ही एक वीडियो में पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि कल जारी वीडियो में कथित तौर से जिस महिला को पुलिसवाला पीट रहा है दरअसल, वह लंबे बालों वाला लड़का है न कि लड़की। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो