scriptदिल्ली हिंसाः पुलिस ने जारी किए मोबाइल नंबर, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मिलेगी जानकारी | Delhi riots2020 Police release number people get detail from hospital | Patrika News

दिल्ली हिंसाः पुलिस ने जारी किए मोबाइल नंबर, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मिलेगी जानकारी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2020 01:05:44 pm

Delhiriots2020 को लेकर पुलिस ने जारी किए नंबर
दिल्ली के पांच बड़े अस्पतालों की मिलेगी जानकारी
पीड़ित परिवार वाले हासिल कर सकते हैं जानकारी

delhi police

दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA ) के नाम पर हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 20 पहुंच गया है। लगातार चौथे दिन भी हालात में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने मांग की है कि दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सेना की तैनाती होनी चाहिए। हालांकि उनकी इस मांग पर गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की ओर से प्रतिक्रिया आई है।
गृहमंत्रालय का कहना है कि दिल्ली ( Delhi) में फिलहाल सेना की जरूरत नहीं है। पुलिस लगातार हालात पर काबू करने में जुटी है। कई जगहों पर हालात सामान्य हो चुके हैं। मेट्रो भी बहाल कर दी गई है। इस बीच दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने राजधानी के अस्पताल में भर्ती घायलों की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं।
दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के पांच बड़े अस्पतालों में तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। ताकि पीड़ित परिवार के लोग उनके बारे में हर जरूरी जानकारी हासिल कर सकें।
अस्पतालों को नामपुलिसकर्मियों के नाममोबाइल नंबर
गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ( GTBH )SI गजेंद्र सिंह9818120026
लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल ( LNJPH )SI योगेंद्र सिंह7982756328
मौलाना आजाद हॉस्पिटलSI योगेंद्र सिंह7982756328
राम मनोहर लोहिया अस्पताल ( RMLH ),SI देवेंद्र सिंह9818313342
अल हिंद हॉस्पिटलASI नरेंद्र राणा9868738042
https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी डिमांड, गृहमंत्रालय हुआ अलर्ट
800 अधिक जवानों की तैनाती
दिल्ली में हिंसा को काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आया है। दिल्ली में अब 800 अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी। मंगलवार तक दिल्ली में 37 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात थी, लेकिन अब इनकी संख्या 45 कर दी गई है। अर्धसैनिक बलों के जवान पुलिस के साथ मिलकर कई इलाकों में मार्च कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो