script

राजधानी को मिलेगी रफ्तार, सड़कों पर उतरेंगी 251 नई बसें

locationनई दिल्लीPublished: May 07, 2018 09:23:28 am

Submitted by:

Shweta Singh

दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बेड़े में जल्द ही 2,000 नई बसें शामिल करने की योजना है।

Delhi roads will have 251 new buses by September

नई दिल्ली। दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बेड़े में जल्द ही 2,000 नई बसें शामिल करने की योजना है। जिनमें से पहली खेप में 251 बसें इस साल के सितंबर तक सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने की तरफ से 1,000 बसों को चलाने के तीन कंपनियां चुनी गई हैं। इसके साथ ही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को भी इन 1,000 बसों में से दिसंबर 2018 तक अपनी पहली खेप की 40 बसें मिल जाएगी।

बस संचालन के लिए इन तीन कंपनियों का चयन
इस बारे में दिल्ली सरकार की तरफ एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। ‘वित्तीय बोलियों के उद्घाटन के बाद चार अलग-अलग समूहों में 1,000 बसों के संचालन के लिए तीन कंपनियों का चयन किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘ये तीन कंपनियां एंटनी गेराज प्राइवेट लिमिटेड, कपूर वॉच कंपनी और ग्रीन सिटी ट्रांसपोर्ट हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इन तीन कंपनियों के नाम के लिए दिल्ली कैबिनेट में सिफारिश की है और मंत्रियों की परिषद से अप्रूवल मिलने के बाद इन कंपनियों को चार क्लस्टर के तहत बसों को संचालित करने का अधिकार मिल जाएगा।’

देश के 15 राज्यों में आंधी-तूफान से भारी तबाही की आशंका, जानिए 10 बड़ी बातें

दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी के बाद शुरू होगी बसों की खरीदारी
‘एक बार दिल्ली कैबिनेट से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद, कंपनियों को निर्धारित कार्य के आदेश दे दिए जाएंगे। इसके बाद कंपनियां विक्रेताओं से बसें खरीद लेंगी, जिनमें से पहला लॉट आने वाले तीन महीने में ही उपलब्ध हो जाएगा।’

बिहार: प्रेमी के साथ तस्वीर वायरल होने पर पंचायत का तुगलकी फरमान, लड़की को दी पीटने की सजा

1000 सीएनजी बसों के लिए टेंडर
आपको बता दें कि डीटीसी ने हाल ही में 1000 सीएनजी बसों के लिए टेंडर जारी किया था। इस टेंडर के लिए आने वाले 11 मई को बोलियां लगाई जाएंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो